पोपुलर मूवमेंट 2020, कार्डिनल माईकेल चरनी पोपुलर मूवमेंट 2020, कार्डिनल माईकेल चरनी 

वाटिकन के अंतरधार्मिक वार्ता समिति द्वारा वेबिनार का आयोजन

अंतरधार्मिक वार्ता के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति ने 26 और 27 जनवरी को विभिन्न विभागों के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया था, जिसकी विषयवस्तु थी, "धार्मिक चरमपंथ : ख्रीस्तीय और मुसलमानों की व्याख्या एवं प्रतिक्रिया।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 जनवरी 2021 (रेई)- सम्मेलन के दौरान धार्मिक चरमपंथ एवं हिंसा की घटनाओं पर चर्चा की गई, खासकर, इसके कारणों एवं प्रसार के तरीकों पर गौर किया गया। साथ ही, इसका सामना करने एवं इसे रोकने के लिए कदम उठाये गये।

सम्मेलन, परमधर्मपीठ के विभिन्न कार्यालयों में जारी प्रयास का भाग था ताकि इन परेशान करनेवाली घटनाओं को समझा जा सके एवं वार्ता तथा भाईचारा की संस्कृति को बढ़ावा देने के रास्तों का पता लगाया जा सके।  

वेबिनार के प्रतिभागी

वाटिकन राज्य सचिवालय, लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार के लिए गठित समिति, काथलिक शिक्षा के लिए परमधर्मपीठीय धर्मसंघ, समग्र मानव विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद तथा अरबी एवं इस्लामिक अध्ययन के लिए परमधर्मपीठीय संस्थान ने इस सम्मेलन की तैयारी में अपना योगदान दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 January 2021, 15:35