मनिवाल टीम के साथ संत पापा फ्राँसिस मनिवाल टीम के साथ संत पापा फ्राँसिस 

मनिवाल टीम द्वारा वाटिकन दौरे का 'रचनात्मक' समापन

काले धन को श्वेत करने एवं आंतकवाद को वित्तीय सहायता देने की समस्या का समाधान करने के लिए उठाये गये उपायों का मूल्यांकन करनेवाली यूरोपीय समिति (मनिवाल) के विशेषज्ञों ने वाटिकन में अपने मूल्यांकन कार्यों को समाप्त किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 14 अक्टूबर 2020 (वाटिकन न्यूज) : विशेषज्ञों की मनिवाल टीम ने मंगलवार को वाटिकन में सकारात्मक और रचनात्मकता के साथ अपने मूल्यांकन कार्यों को विराम दिया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मूल्यांकन के दौरान हुई बैठकें, "रचनात्मक और सहकारी वातावरण में आयोजित की गईं।"

मनिवाल

‘मनिवाल’ यूरोपीय समिति की एक स्थायी निगरानी निकाय है जिसे धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन का काम सौंपा गया है। यह अपने सिस्टम के आवश्यक सुधारों के संबंध में अधिकारियों को सिफारिशें भी देता है।

वाटिकन में उनका आगमन हाल के वर्षों में परमधर्मपीठीय क्षेत्राधिकार द्वारा अपनाई गई विधायी और संस्थागत उपायों की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए था। इसे 2019 में स्थापित एक नियमित मूल्यांकन दौर प्रणाली के हिस्से के रूप में लिया गया था।

एक महत्वपूर्ण कदम

प्रेस कार्यालय के बयान में कहा गया है कि "परमधर्मपीठ और वाटिकन राज्य के मनी लांड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण को रोकने और मुकाबला करने के लिए प्रणाली की प्रभावशीलता पर मूल्यांकन प्रक्रिया का एक और महत्वपूर्ण कदम, मनिवाल कमेटी की आंतरिक प्रक्रियाओं के साथ लगातार 2021 के वसंत में निर्धारित प्लेनरी असेंबली के दौरान आपसी मूल्यांकन रिपोर्ट को अपनाएगा।"

इसने यह निष्कर्ष निकाला कि "परमधर्मपीठ के अधिकारी मूल्यांकन कर्ताओं की टीम और मुद्रा समिति के सचिवालय के सदस्यों के प्रति हार्दिक और गहरा आभार व्यक्त करते हैं।"

संत पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को मनिवाल टीम का स्वागत करते हुए मानवता की सेवा में स्वच्छ वित्त की आवश्यकता और एक ऐसी प्रणाली पर प्रकाश डाला जो सबसे कमजोर लोगों पर अत्याचार नहीं करता है और सबसे ज्यादा जरुरतमंदों की मदद करता है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने 30 सितंबर को वाटिकन में आए मनिवाल टीम का स्वागत किया। उनहोंने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए परमधर्मपीठ और वाटिकन राज्य की प्रतिबद्धता और वचनबद्धता को दोहराया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 October 2020, 14:39