चीन के काथलिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या को चीन के काथलिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या को  

परमधर्मपीठ एवं चीन के बीच अस्थायी समझौता फिर 2 साल के लिए

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति द्वारा घोषणा की गई है परमधर्मपीठ एवं चीन के बीच अस्थायी समझौता को फिर 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 अक्टूबर 2020 (वीएन)- विज्ञप्ति में कहा गया है कि "प्रारंभिक आवेदन सकारात्मक रही है, पार्टियों के बीच अच्छे संबंध और सहयोग के लिए धन्यवाद।"

धर्माध्यक्षों की नियुक्ति पर परमधर्मपीठ और चीन के बीच अनंतिम समझौता 22 सितंबर, 2018 को बीजिंग में हस्ताक्षरित किया गया था। समझौता आज समाप्त होने वाला था क्योंकि यह अद एक्सपेरिमेंतुम शब्द के साथ, एक माह बाद प्रभावी हुआ था। इस तिथि के नजदीक आने पर दोनों दलों ने समझौता के आवेदन के विभिन्न आयामों का मूल्यांकन किया और मौखिक टिप्पणी के एक आधिकारिक आदान-प्रदान के माध्यम से, समझौता को  फिर दो वर्षों के लिए 22 अक्टूबर 2022 तक जारी रखने की सहमति बनायी गई। अतः अनंतिम समझौते का नवीकरण अपने उद्देश्य और प्रेरणाओं का पता लगाने के लिए एक अवसर है।

चीन में धर्माध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में अनंतिम समझौते का मुख्य उद्देश्य है उस भूमि में सुसमाचार की घोषणा को बनाए रखना और बढ़ावा देना, जो कलीसिया की पूर्ण और दृश्यमान एकता बहाल करता है।

वास्तव में,  देश के सरकारी नेताओं से बातचीत की इस प्रक्रिया में जिन प्रेरणाओं ने परमधर्मपीठ का मार्गदर्शन किया है, वे मौलिक रूप से एक कलीसियाई और प्रेरिताई  प्रकृति के हैं। धर्माध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में सवाल कलीसिया के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, स्थानीय और विश्वव्यापी दोनों ही स्तर पर। इस संबंध में द्वितीय वाटिकन महासभा ने कलीसिया के डोगमाडिक संविधान में कहा है कि "येसु ख्रीस्त अनन्त चरवाहे ने स्वंय पिता के द्वारा भेजे जाकर, प्रेरितों को भेजते हुए अपनी पवित्र कलीसिया की स्थापना की है।"(यो.20,21) उन्होंने चाहा कि उनके उत्तराधिकारी खासकर, धर्माध्यक्ष दुनिया के अंत तक उनकी कलीसिया के चरवाहे बनें। अतः धर्माध्यक्षीय वर्ग को विभाजित नहीं बल्कि एक होने के लिए, उन्होंने पेत्रुस को अन्य सभी प्रेरितों के ऊपर रखा और उनपर विश्वास एवं समन्वय की एकता के आधार, एक स्थायी और दृष्यमान स्रोत को स्थापित किया।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 October 2020, 16:24