बेलारूस में प्रदर्शनकारी बेलारूस में प्रदर्शनकारी 

महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर मिंस्क में, बेलारूस को पोप का सामीप्य

बेलारूस के लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस का सामीप्य प्रकट करने, वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर, बेलारूस की राजधानी मिंस्क के दौरे पर हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (वीएन)- वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर शुक्रवार शाम को, वहाँ की "काथलिक कलीसिया एवं पूरे देश को संत पापा का सामीप्य एवं ध्यान प्रकट करने मिंस्क पहुँचे।"

बेलारूस में कई सप्ताहों से तनाव चल रहा है जब पिछले दिनों हुए चुनाव में राष्ट्रपति लुकाशेंको की जीत पर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया।  

वाटिकन राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर बेलारूस के नागरिक अधिकारियों एवं काथलिक कलीसिया के धर्मगुरूओं से मुलाकात करेंगे।

बेलारूस के लिए संत पापा की शुभकामनाएँ

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 16 अगस्त को देवदूत प्रार्थना के दौरान विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए बेलारूस की याद की। उन्होंने खास रूप से देश की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसे धन्य कुँवारी मरियम को समर्पित किया था।

उन्होंने कहा था, "मेरी सोच प्यारे (देश) बेलारूस की ओर जाती है। मैं देश में चुनाव के बाद की स्थिति पर ध्यान दे रहा हूँ।"  

बेलारूस में जब भीड़ द्वारा प्रदर्शन जारी है, संत पापा ने वार्ता का आह्वान किया है, हिंसा का बहिष्कार करने, न्याय एवं अधिकार का सम्मान करने का प्रोत्साहन दिया है।

18 अगस्त को जब स्थिति अत्यन्त गंभीर हो गई थी, यूरोप में न्याय एवं शांति की कार्यकारिणी समिति ने सभी ख्रीस्तियों से बेलारूस के लोगों के लिए "हे हमारे पिता" की प्रार्थना को एक साथ करने का आह्वान किया था कि ताकि सच्चाई, न्याय और शांति की जीत हो सके।  

प्रदर्शन जारी

इस बीच, प्रदर्शन जारी है और उम्मीद की जा रही है कि रविवार को हजारों लोग मिंस्क की सड़कों पर उतर आयेंगे। विपक्ष दल के अनुसार यह प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों के नेता मरिया कोलेसनिकोवा के लिए समर्पित है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।  

सोमवार को राष्ट्रपति लुकाशेनको रूस का दौरा करने वाले हैं जहाँ वे रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

महाधर्माध्यक्ष कोनड्रूसीएविज को बेलारूस लौटने पर रोक

इसकी संभावना नहीं है कि महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर मिंस्क के महाधर्माध्यक्ष तदेयुस कोनड्रूतीएविज से मुलाकात कर पायेंगे। मिंस्क के महाधर्माध्यक्ष चेस्तोकोवा की माता मरियम का पर्व मनाने अगस्त के अंत में पोलैंड गये थे। वे बेलारूस नहीं लौट पाये हैं क्योंकि बेलारूस के अधिकारियों ने उनके लौटने पर रोक लगा दिया है।

महाधर्माध्यक्ष तदेयुस ने एक वक्तव्य में लिखा था कि हमारी मातृभूमि में वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक संकट की स्थितियों के तहत "मैं वार्ता एवं मेल-मिलाप की अपील करता हूँ।" उन्होंने कहा था कि उनकी इच्छा है कि सीमा सेवा का अनुचित और अवैध निर्णय उनकी मातृभूमि में तनाव को न बढ़ाये।

अपने प्रेरितिक कर्तव्यों को पूरा नहीं कर पाने पर खेद प्रकट करते हुए महाधर्माध्यक्ष ने अपने महाधर्मप्रांत के विश्वास को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि वे प्रार्थना करें ताकि उन्हें जल्द बेलारूस लौटने की अनुमति मिले एवं देश में गंभीर सामाजिक राजनीतिक संकट का शांतिपूर्ण समाधान हो सके।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 September 2020, 13:57