लौदातो सी सप्ताह लौदातो सी सप्ताह 

"विश्व लौदातो सी सप्ताह": एक साथ एक बेहतर विश्व का निर्माण

वाटिकन के तत्वधान में "लौदातो सी सप्ताह" पहल जारी किया गया है जिसके तहत 16 मई से 24 मई को विश्व प्रार्थना दिवस घोषित किया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन, बृहस्पतिवार, 14 मई 2020 (रेई)- " विश्व लौदातो सी सप्ताह" आमघर की देखभाल पर प्रकाशित प्रेरितिक विश्व पत्र की 5वीं वर्षगाँठ पर एक वैश्विक आंदोलन है। प्रार्थना सप्ताह की विषयवस्तु है "सब कुछ जुड़ा हुआ है" 16 मई से 24 मई तक काथलिकों को निमंत्रण दिया जाता है कि वे ऑनलाईन, हस्ताक्षेप एवं सहयोग प्रशिक्षण सेमिनार में भाग लें। रविवार 24 मई को स्थानीय समय अनुसार मध्याहन को एक प्रार्थना की जायेगी।

एक वीडियो संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया है कि वे इसमें भाग लें और हमारे आमघर के भविष्य पर चिंतन करें।

"हमारे बाद आनेवाले लोगों, बच्चों जो बढ़ रहें हैं उनके लिए हम किस तरह की दुनिया छोड़ना चाहते हैं? इसी सवाल के साथ शुरू करते हुए संत पापा ने पर्यावरण संकट का जवाब देने हेतु विशेष अपील दुहरायी है। "पृथ्वी की पुकार एवं गरीबों के रूदन अब और इंतजार नहीं कर सकते। हम सृष्टि की देखभाल करें जो हमारे सृष्टिकर्ता ईश्वर का वरदान है। हम लौदातो सी को एक साथ मनायें। ईश्वर आपको आशीष दे आप मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें।"

समग्र मानव विकास के लिए गठित परमाध्यक्षीय परिषद ने रेखांकित किया है कि प्रेरितिक विश्व पत्र की शिक्षा, वर्तमान में कोरोना वायरस के संदर्भ में विशेष रूप से प्रासंगिक है, जिसने विश्व के कई हिस्सों को रोक दिया है। लौदातो सी अधिक न्यायसंगत एवं सतत् विश्व के निर्माण हेतु दर्शन प्रदान करता है।    

कारितास इटली के निदेशक फादर फ्राँचेस्को सोद्दू ने इस बात को रेखांकित किया कि महामारी ने सभी ओर प्रभावित किया है और सिखला रहा है कि किस तरह प्रत्येक जन की प्रतिबद्धता से हम ऊपर उठ सकते हैं और हम सामाजिक स्वार्थ के वायरस को न्याय, उदारता एवं एकात्मता की एंटी बोडी से जीत सकते हैं। समग्र मानव विकास जो किसी को पीछे नहीं छोड़ता, उसके लिए एक अधिक न्यायसंगत एवं सतत् विश्व के निर्माता बनने के लिए, विशेषकर, यह महामारी भविष्य में हमारे बीच भाईचारा के मूल्य को रोपने का एक उपयुक्त अवसर हो सकता है। कारितास इटली 14 मई को संत पापा के साथ आध्यात्मिक रूप से प्रार्थना, उपवास एवं भलाई के कार्य में भाग ले रहा है। इसके साथ ही लौदातो सी के मुख्य साझेदार के रूप में 16 मई को विश्व के सभी लोगों को निमंत्रण दिया जाता है कि इस संकट के समय में प्रार्थना और चिंतन करें।  

लौदातो सी सप्ताह, समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वधान में आयोजित किया गया है और काथलिकों के दलों द्वारा संचालित है। करीब 2000 लोगों ने लौदातो सी सप्ताह में भाग लेने का वचन दिया है और मनिला एवं मेक्सिको में स्थानीय स्तर पर योजनाएँ बनायी गई हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 May 2020, 14:50