वाटिकन का ट्योटोनिक कब्रस्तान वाटिकन का ट्योटोनिक कब्रस्तान  

ओरलान्दी मामले में कार्यवाही बंद

वाटिकन स्थित ट्योटोनिक कब्रस्तान में एम्मानुएला ओरलान्दी के कथित दफनाये जाने के बारे में मुकद्दमे को वाटिकन सिटी राज्य के एकल न्यायधीश द्वारा बन्द कर दिया गया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 1 मई 2020 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित ट्यूटोनिक कब्रस्तान में एम्मानुएला ओरलान्दी के कथित दफनाये जाने के बारे में चल रहे मुकद्दमे को वाटिकन सिटी राज्य के एकल न्यायधीश द्वारा बन्द कर दिया गया है। वाटिकन के कब्रस्तान में ओरलान्दी को दफनाये जाने के प्रमाण प्राप्त करने के लिये न्यायिक प्रवर्तक ने वाटिकन की अदालत से कार्यवाही का अनुरोध किया था।  

गुरुवार को वाटिकन के परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने प्रकाशित किया कि वाटिकन के कब्रस्तान में ओरलान्दी के दफनाये जाने का कोई सबूत नहीं मिला है, तथापि, बताया गया कि जो अवशेष कब्र से प्राप्त हुए हैं वे ओरलान्दी के लापता होने से कई साल पहले के हैं।

मुकद्दमे का सार

ओरलान्दी परिवार द्वारा दायर की गई शिकायत के बाद मामला पिछले साल की गर्मियों में खोला गया था। एम्मानुएला परमधर्मपीठ के एक कर्मचारी की बेटी थी जो वाटिकन सिटी के भीतर ही अपने परिवार के साथ रहती थी। 22 जून 1983 को उसका अपहरण कर लिया गया था।

गुरुवार को वाटिकन प्रेस द्वारा प्रकाशित वकतव्य में कहा गया, ओरलान्दी परिवार के सलाहकार विशेषज्ञ प्राध्यापक जोवान्नी आरकूदी की मौजूदगी में कब्र खनन से यही निष्कर्ष निकला है कि कब्र से पाये गये अवशेष एम्मानुएला के लापता होने से कई वर्ष पहले हैं, जिनमें से सबसे हाल के, कम से कम, 100 वर्ष पुराने हैं। अस्तु, कब्र खनन के इस मामले को यही समाप्त किया जाता है, जिसमें आरम्भ ही से वाटिकन के अधिकारियों ने हर सम्भव सहयोग प्रदान किया है।     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 May 2020, 10:50