खोज

अस्सीसी का महागिरजाघर अस्सीसी का महागिरजाघर 

“फ्रांसिस का अर्थशास्त्र” नवम्बर महीने में

संत पापा फ्रांसिस द्वारा युवा के संग अर्थशस्त्रीय विचारमंथन की तिथि में परिर्वतन।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 2 मार्च 2020 (रेई) “फ्रांसिस का अर्थशास्त्र” जिसका आयोजन 26 से 28 मार्च को अस्सीसी में किया गया था अब 21 नबम्बर 2020 को आयोजित किया जायेगा।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजकों ने इस बात की सूचना दी कि तिथि में परिवर्तन का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के युवाओं का कोरोना वायरस के कारण यात्रा करने में उत्पन्न हुई असुविधा के कारण परिवर्तन की गई है। संत पापा फ्रांसिस ने आयोजन समिति से मुलाकात करते हुए एक नयी तिथि निर्धारित की है जहाँ वे 115 विभिन्नों देशों के करीब 2000 युवाओं से मुलाकात करेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक परिवर्तन की एक प्रक्रिया में अर्थव्यवस्था, आज और कल है जो अधिक समावेशी और टिकाऊ हो, जो सभी को अपने में सम्माहित करती हो।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन अस्सीसी धर्मप्रांत, अस्सीसी शहरी समिति, अस्सीसी के सेराफिक संस्थान और अर्थशस्त्र का संचार के त्तवधान किया गया है। 28 नवम्बर को संत पापा फ्रांसिस अस्सीसी के पवित्र हृदय कोन्टेवट के पेपल सभागार में युवाओं से मुलाकात करते हुए उनके अर्थशास्त्रीय विचारों से अवगत होंगे। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 March 2020, 17:19