संत पेत्रुस महागिरजाघर और वाटिकन परिसर संत पेत्रुस महागिरजाघर और वाटिकन परिसर 

वाटिकन सिटी के निवासियों में कोरोना वायरस की जाँच

वाटिकन स्थित प्रेरितक आवास संत मर्था के निवासियों में कोरोना वायरस की जाँच की गई है। कोरोना वायरस या कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए वाटिकन में हर प्रकार के उपाय अपनाये गये हैं। संत पापा एवं उनके नजदीकी सहयोगियों में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 31 मार्च 2020 (रेई)- वाटिकन स्थित प्रेरितक आवास संत मर्था के निवासियों में कोरोना वायरस की जाँच की गई है। कोरोना वायरस या कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए वाटिकन में हर प्रकार के उपाय अपनाये गये हैं। संत पापा एवं उनके नजदीकी सहयोगियों में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है।

वाटिकन में कोविड-19 के दो नये मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये जाँच की पुष्टि वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रुनी ने शनिवार को एक बयान जारी की।

ब्रुनी ने कहा कि विगत कुछ दिनों से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कोरोना वायरस आपातकाल पर जाँच की गई। जिन लोगों की जाँच की गई उन में से एक कोरोना वायरस पोजेटिव पाया गया जो वाटिकन सचिवालय में कार्यरत हैं एवं संत मर्था आवास में रहते हैं। चूँकि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पहले ही दिखाई पड़ रहे थे अतः उन्हें पहले से ही अलग रखा गया था। इस समय उनका स्वस्थ अधिक चिंताजनक नहीं है। ब्रनी ने कहा किन्तु सावधानी बरतने के लिए उन्हें एक रोमी अस्पताल में भर्ती किया गया है और निगरानी में रखा गया है।

वाटिकन प्रेस कार्यलय के निदेशक ने बतलाया कि जैसे ही वायरस सकारात्मक होने का मामला सामने आया, स्वास्थ्य नवाचार के आधार पर उपाय अपनाये गये। इसके अनुसार पर्यावरण, कार्यस्थल और व्यक्ति के निवास स्थल को शुद्ध किया गया। अधिकारियों ने उन लोगों से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया है जिनके साथ विगत दिनों में संक्रमित व्यक्ति का सम्पर्क हुआ था। संत मर्था एवं कार्यालय में उनके सहकर्मियों की जाँच की गई किन्तु अन्य किसी में वायरस नहीं पाया गया है। संक्रमण से बचने के लिए उत्तम स्वास्थ्य उपाय अपनाये गये हैं। संत मार्था में रहने वालों एवं वाटिकन में कार्यरत कुल 170 लोगों की जाँच की गई है।

वाटिकन सिटी में रहने और काम करने वालों में इस समय कुल 6 लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हैं। वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि देता हूँ कि न तो संत पापा और न ही उनके साथ नजदीक से सहयोग करने वाले इससे संक्रमित हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 March 2020, 15:58