खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

कोरोना वायरसः बाहर वालों के लिए वाटिकन स्वास्थ्य सेवाएँ स्थगित

वाटिकन में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर, परमधर्मपीठ ने संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाते हुए वाटिकन स्वास्थ्य सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 मार्च 2020 (रेई) ˸ वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रुनी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बतलाया कि वाटिकन स्वास्थ्य सेवा को, बाहर से आने वाले रोगियों की सेवाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। आपातकालीन विभाग को खुला रखा गया है।

उन्होंने कहा कि ये उपाय तब अपनाये गये जब बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति में कोविड-19 सकारात्मक पाया गया।

संत पापा के स्वास्थ्य में सुधार

बृहस्पतिवार को मात्तेओ ब्रुनी ने पत्रकारों को इस बात की भी जानकारी दी थी कि संत पापा फ्राँसिस के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है जिन्हें साधारण सर्दी जुकाम हो गया था।

उन्होंने कहा, "संत पापा जिस सर्दी से पीड़ित थे वे उससे ठीक हो रहे हैं। वे हर दिन ख्रीस्तयाग अर्पित कर रहे हैं एवं आध्यात्मिक साधना मेंभी भाग ले रहे हैं जैसा कि हमें पिछले दिनों बतलाया गया था।"

वाटिकन के कार्यक्रम में प्रभाव

ब्रनी ने पत्रकारों को यह भी बतलाया कि वाटिकन कोविड -19 को फैलने से रोकने का उपाय सोच रही है। "संत पापा के आने वाले कार्यक्रमों के संबंध में परमधर्मपीठ एवं वाटिकन राज्य कुछ उपायों पर अध्ययन कर रहा है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी उपाय अपनाया जाएगा वह इताली अधिकारियों द्वारा अपनाये गये उपायों के अनुरूप ही होगा।  

रोम में मिस्सा जारी

रोम धर्मप्रांत में सभी असंस्कारीय धार्मिक क्रिया-कलापों को 15 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है जिसके अनुसार धर्मशिक्षा क्लास, विवाह की तैयारी का कोर्स, आध्यात्मिक साधना, तीर्थयात्रा और अन्य दलीय गतिविधियाँ नहीं होंगी।  

रोम के गिरजाघरों में मिस्सा बलिदान यथावत जारी रहेगा किन्तु पुरोहितों को प्रोत्साहित किया गया है कि वे विश्वासियों को शांति का अभिवादन करने के लिए आमंत्रित न करें। पवित्र जल के पात्रों को भी खाली रखा जाए।

इन सभी उपायों को अपनाये जाने के बावजूद कारितास रोम का कहना है कि गरीबों को उदार दान देने के कलीसिया के कार्यों को नहीं रोका जाएगा।

स्थानीय कलीसिया में सूप किचन तथा बेघर एवं शरणार्थी आवासों को खुला रखने का प्रोत्साहन दिया गया है किन्तु इटली के स्वच्छता और स्वास्थ्य निर्देश का पालन करने की भी सलाह दी गयी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 March 2020, 16:07