कार्डिनल ताग्ले कार्डिनल ताग्ले 

वाटिकन में सेवा देने हेतु फिलीपींस से विदा हुए कार्डिनल ताग्ले

मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने अपने नये मिशन हेतु रोम रवाना होने के पूर्व, रविवार को ख्रीस्तयाग अर्पित किया। संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फिलीपींस, मंगलवार, 11 फरवरी 2020 (वीएन) ˸ मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने अपने नये मिशन हेतु रोम रवाना होने के पूर्व, रविवार को ख्रीस्तयाग अर्पित किया। संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।   

9 फरवरी को ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए कार्डिनल ताग्ले ने मनिला के निष्कलंक गर्भागमन महागिरजाघर में उपस्थित विश्वासियों से कहा, "आज रात में अलविदा कहूँगा। धर्मसंघ में इस सप्ताह मेरा काम शुरू हो चुका है। यह मेरे लिए गर्व एवं आशीर्वाद की बात थी कि मैंने आपके साथ सहयोग किया है। आपलोगों के साथ व्यतीत वक्त को हमेशा याद रखूँगा। आपको मेरी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ।"

62 वर्षीय कार्डिनल ने कहा, "कृपया मेरे लिए एवं मेरे मिशन के लिए प्रार्थना करें। जब हम महाधर्मप्रांत के रूप में अपनी जीवन यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं तो आइये, हम पवित्र आत्मा से प्रार्थना करें और भावी महाधर्माध्यक्ष के लिए अर्जी करें। आप सभी सकुशल और खुश रहें।"

ख्रीस्तयाग के अंत में कार्डिनल ताग्ले के निजी सचिव फादर रेजिनाल्ड मालिकडेम एवं महागिरजाघर के रेक्टर ने महाधर्माध्यक्ष के संगमरमर पर बने कोर्ट ऑफ आर्म का उद्घाटन किया, जो एक परम्परा है जिसको एक महाधर्माध्यक्ष के सेवा काल की समाप्ति पर की जाती है।  

फादर मालिकडेम ने कहा, "यह हमारे लिए बड़े गर्व एवं आनन्द की बात है कि आप हमारे महाधर्माध्यक्ष रहे। मनिला महाधर्माध्यक्ष के 441 वर्षों में आप 32वें महाधर्माध्यक्ष हैं।

कॉर्ट ऑफ आर्म की ओर इंगित करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक निशानी है कि आप महागिरजाघर में हर प्रार्थना एवं मिस्सा बलिदान में याद किये जायेंगे। यह एक चिन्ह है कि आप मनिला महाधर्मप्रांत के याजक बने रहेंगे। आप अब भी हमारे हैं। हम आश्वासन देते हैं कि इस महागिरजाघर में हमेशा आपका घर मिलेगा।"

"मनिला महागिरजाघर आपकी आवाज को याद करेगा। यदि आप मनिला आयेंगे तो याद रखिये कि मनिला महागिरजाघर के द्वार सदा आपके लिए खुले होंगे और आपका स्वागत करने में हमें हमेशा खुशी होगी। बहुत-बहुत धन्यवाद कार्डिनल कितो (अत्यन्त स्नेह से पुकारा गया शब्द)।

संत पापा फ्राँसिस ने 8 दिसम्बर को कार्डिनल ताग्ले को लोकधर्मियों के सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया। वाटिकन का यह विभाग काथलिक कलीसिया के विश्वव्यापी मिशनरी गतिविधियों की देख-रेख करता है।

कार्डिनल ताग्ले, भारत के स्वर्गीय कार्डिनल इवन डायस के बाद, एशिया के दूसरे कार्डिनल हैं जो वाटिकन के महत्वपूर्ण विभाग का नेतृत्व करेंगे। कार्डिनल इवन डायस ने 2006 से 2011 तक वाटिकन मेें अपनी सेवा दी थी।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 February 2020, 17:10