खोज

महाधर्माध्यक्ष इवन यूर्कोविक महाधर्माध्यक्ष इवन यूर्कोविक  

इरीट्रिया में काथलिकों पर पाबंदी से वाटिकन चिंतित

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष इवन यूर्कोविक ने इरीट्रिया पर मानव अधिकार समिति के 43वें सत्र को सम्बोधित किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 फरवरी 20 (रेई)˸ उन्होंने सम्बोधन में कहा, "हमारा प्रतिनिधिमंडल इरीट्रिया में पिछले जून और सितंबर से संस्थानों, खासकर, काथलिक कलीसिया के स्वास्थ्य देखभाल की जब्ती और शैक्षिक केंद्र जो अब सरकारी हाथों में हैं उनके लिए अपनी चिंता व्यक्त करना चाहता है।"

परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि ने कहा कि काथलिक कलीसिया अपने स्वभाव तथा सर्वभौमिक मिशन के अनुरूप उदार एवं सामाजिक कार्यों को सभी लोगों के लिए करती है जिसमें वह बिना भेदभाव के अधिक जरूरतमंद लोगों पर विशेष ध्यान देती है।

उन्होंने इरीट्रिया की कलीसिया द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे कहा कि दरअसल, यह मानवता का कार्य है और इसका उद्देश्य राजनीतिक नहीं है जो न्याय, शांति, मेल- मिलाप एवं वार्ता को प्रोत्साहन देना चाहता है। अतः हम इरीट्रिया की सरकार को बढ़ावा देते हैं कि वह समृद्ध एवं शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण मद्देनजर परमधर्मपीठ के साथ निर्माणात्मक एवं सम्मानपूर्ण वार्ता में भाग ले, ताकि सभी के पूर्ण विकास हेतु धर्म एवं आस्था की स्वतंत्रता के अधिकार को अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर सम्मान दिया जाए।  

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इरीट्रिया में काथलिक कलीसिया, अपने स्वास्थ्य देखभाल एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सार्वजनिक हित के लिए स्वतंत्रता पूर्वक सेवा दे पायेंगे।

उन्होंने कहा, मुझे दृढ़ आशा है कि इरीट्रिया के काथलिक समुदाय अन्य कार्यों के साथ-साथ अपने देश की समृद्धि एवं हित के लिए सहयोग दे पायेगा।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 February 2020, 17:11