2017 का संत पेत्रुस प्रांगण का क्रिब 2017 का संत पेत्रुस प्रांगण का क्रिब 

संत पेत्रुस प्रांगण में स्थापित चरणी और क्रिसमस पेड़ का उद्घाटन

5 दिसंबर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बीसवीं शताब्दी की शुरुआत में त्रेंतीनो राज्य के वलसुगाना के एक छोटे से गाँव, स्कुरेल से लायी गयी चरणी का उद्घाटन किया जाएगा और असोजिया के पठार (विसेंज़ा) रोत्ज़ो की नगरपालिका द्वारा दान दिये गये क्रिसमस पेड़ को प्रज्वलित किया जाएगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 04 दिसम्बर 2019 (रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया कि पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में गुरुवार, 5 दिसंबर को शाम 4.30 बजे क्रिसमस कैरोल और त्रेंतीनो एवं वेनेतो के लोक नृत्यों के साथ समृद्ध समारोह में चरणी और क्रिसमस के पेड़ की रोशनी उद्घाटन किया जाएगा। इस वर्ष संत पापा फ्राँसिस को विसेन्ज़ा क्षेत्र के त्रेंतीनो और रोत्ज़ो दो छोटे शहर क्रिसमस के दो प्रतीक चरणी और क्रिसमस का पेड़ दान कर रहे हैं।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वाटिकन राज्य के सिटी के प्रशासन विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल जुसेप्पे बर्तेल्लो और प्रशासन विभाग के महासचिव मोन्सिन्योर फेर्नांन्दो वेर्जेज अल्ज़ागा दवारा उद्घाटन किया जाएगा।

 कोनग्लियानो दल से संत पापा की मुलाकात

गुरुवार की सुबह 12.30 बजे, वाटिकन के संत पापा पॉल छठे सभागार में संत पापा फ्राँसिस रोत्ज़ो स्कूरेल के प्रतिनिधियों और कोनग्लियानो दल के करीब 600 लोगों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में क्रिसमस चरणी और पेड़ को स्थापित किया है। संत पापा उनकी उदारता और कला के लिए उन्हें धन्यवाद देंगे। साथ ही वहाँ चरणी में रखे अपने पत्र को वितरित करेंगे जिसपर उन्होंने ग्रेच्चो की गुफा में बनी पहली चरणी के सामने हस्ताक्षर किया था। यह चरणी, संत फ्रांसिस असीसी द्वारा कल्पना की गई थी।

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में तैयार चरणी में कुल 23 आदमकद लकड़ी की मूर्तियां हैं। स्कूरेल के मेयर ने कहा, "हम चरणी में वाया तूफान से उखाड़े गए पेड़ों के टुकड़े डाले हैं, इस उम्मीद के साथ कि हमारे जंगल ठीक हो पाएंगे।"

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्राँगण का क्रिसमस पेड़ और चरणी को तीर्थयात्री आने वाले साल 12 जनवरी 2020 तक देख पायेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 December 2019, 17:13