खोज

लोरेटो के मरियम तीर्थ पर सन्त पापा फ्राँसिस- तस्वीरः 25.03.2019 लोरेटो के मरियम तीर्थ पर सन्त पापा फ्राँसिस- तस्वीरः 25.03.2019  

लोरेटो, विश्व शांति हेतु सन्त पापा के संग होगी रोज़री विनती

सन्त पापा फ्राँसिस रोज़री विनती में भागीदार होने के इच्छुक हैं ताकि सब लोग आशा, सम्वाद, पुनर्मिलन एवं पर्यावरण की सुरक्षा द्वारा विश्व शांति हासिल करने के मार्ग पर अग्रसर होने के लिये प्रेरित होवें।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

इटली, लोरेटो, शुक्रवार, 27 दिसम्बर 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): इटली के लोरेटो नगर स्थित विख्यात मरियम तीर्थ पर विश्व शांति हेतु शनिवार 28 दिसम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस की सहभागिता में विशिष्ट रोज़री विनती का आयोजन किया गया है।  

विश्व शांति हेतु रोज़री   

इस सिलसिले में वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में प्रकाशित किया गया कि विश्व शांति हेतु शनिवार की रोज़री विनती के लिये वाटिकन का प्रतिनिधिमण्डल, परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष फाबियो दाल चिन के नेतृत्व में, लोरेटो जायेगा। सन्त पापा फ्राँसिस की सहभागिता

में विश्व शांति हेतु रोज़री विनती का पाठ रात्रि नौ बजे लोरेटो के मरियम महागिरजाघर में किया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस रोज़री विनती में भागीदार होने के इच्छुक हैं ताकि सब लोग आशा, सम्वाद, पुनर्मिलन एवं पर्यावरण की सुरक्षा द्वारा विश्व शांति हासिल करने के मार्ग पर अग्रसर होने के लिये प्रेरित होवें।   

शांति में विश्वास की ज़रूरत

पहली जनवरी 2020 के लिये प्रकाशित सन्त पापा फ्राँसिस के शांति सन्देश को उद्धृत कर विज्ञप्ति में कहा गया, «पुनर्मिलन का मार्ग धैर्य और विश्वास की मांग करता है, इसलिये यदि शांति की आशा ही नहीं की जायेगी तो शांति प्राप्त नहीं की जा सकती। सर्वप्रथम तो शांति की सम्भावना में विश्वास रखने की आवश्यकता है, यह विश्वास करने की कि दूसरों को भी हमारी ही तरह शांति की आवश्यकता है। इस सन्दर्भ में हम, हममें से प्रत्येक के प्रति, ईश्वर के प्रेम पर भरोसा रख सकते हैं।»

सन्त पापा फ्राँसिस लिखते हैं कि पिता ईश्वर हमें प्रेम का वरदान देते हैं ताकि हम इसे ग्रहण कर अन्यों में बाँट सकें। ख्रीस्त में हमें वे क्षमा करने की शक्ति देते हैं तथा पवित्रआत्मा हमें न्याय एवं शांति के अस्त्र बनने हेतु प्रेरणा प्रदान करता है।

टेलेपाचे, टीवी साट, एचडी तथा स्काय आदि चैनलों पर 28 दिसम्बर के रोज़री विनती समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। यू ट्यूब चैनल पर भी इस प्रसारण को देखा जा सकेगा।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 December 2019, 11:35