जेस्विट फादर जॉन अंतोनियो ग्वेर्रेरो जेस्विट फादर जॉन अंतोनियो ग्वेर्रेरो 

फादर ग्वेर्रेरो बने वाटिकन अर्थव्यवस्था सचिवालय के नये अध्यक्ष

संत पापा फ्राँसिस ने जेस्विट फादर जॉन अंतोनियो ग्वेर्रेरो को अर्थव्यवस्था के लिए वाटिकन सचिवालय का अध्यक्ष नियुक्त किया जो जनवरी 2020 से अपना कार्यभार संभालेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 नवम्बर 2019 (रेई)˸ 60 वर्षीय जेस्विट फादर अंतरराष्ट्रीय रोमी जेस्विट घरों और कार्यों के लिए फादर जेनेरल के प्रतिनिधि हैं। वे जेस्विट फादर जेनेरल के सलाहकार भी हैं।

फादर ग्वेर्रेरो ने कहा, "एक जेस्विट के रूप में सीधे संत पापा से मिशन प्राप्त करना मेरे लिए खुशी की बात है। यह मेरी बुलाहट को महसूस करने का सौभाग्यपूर्ण तरीका है। मैंने आज्ञापालन का जो व्रत लिया है उसने मुझे हमेशा अनापेक्षित रास्तों पर लिया है और उन स्थानों पर पहुँचाया है जहाँ मैं पहुँचने का साहस नहीं करता, इसलिए मैं आभारी हूँ। आज्ञापालन मेरे लिए प्रभु से मुलाकात करने का एक सौभाग्यपूर्ण स्थल है।"  

फादर ग्वेर्रेरो का जन्म स्पेन के मेरिदा में 1959 में हुआ था। 20 साल की उम्र में उसने येसु समाज में प्रवेश किया। उन्होंने स्पेन, ब्राजील, फ्राँस और अमरीका में अध्ययन किया है तथा अर्थव्यस्था में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। 1994 से 2003 तक वे सामाजिक एवं राजनीतिक दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर रहे। स्पेन में नोविस मास्टर रहते हुए उन्होंने डॉक्ट्रेट की पढ़ाई पूरी की। 2008 में वे स्पेन में प्रोविंशल चुने गये। 6 साल बाद 2014 में वे मोजाम्बिक भेजे गये, उसके बाद 2017 में रोम बुलाये गये जहाँ उन्हें फादर जेनेरल का सलाहकार एवं रोमी घरों और कार्यों के लिए फादर जेनेरल का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।    

फादर ग्वेर्रेरो इताली, अंग्रेजी, फ्रेंच, पुर्तगाली और स्पानी आदि भाषाओं के कुशल ज्ञात हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 November 2019, 16:57