डॉ. जॉन मेरी मोनतेल वाटिकन संचार विभाग के नवनियुक्त सलाहकार डॉ. जॉन मेरी मोनतेल वाटिकन संचार विभाग के नवनियुक्त सलाहकार  

जॉन मेरी मोनतेल वाटिकन संचार विभाग के सलाहकार नियुक्त

बायर्ड प्रकाशन दल के उप महाप्रबंधक और फ्राँस में काथलिक मीडिया संघ के अध्यक्ष डॉ. जॉन मेरी मोनतेल वाटिकन संचार विभाग के सलाहकार नियुक्त किये गये हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 31 अक्टूबर 2019 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने डॉ. जॉन मेरी मोनतेल को वाटिकन संचार विभाग का सलाहकार नियुक्त किया।

डॉ. जॉन मेरी मोनतेल कौन हैं?

ग्रेनोबल और फ्रेंच प्रेस संस्थान से राजनीतिक शास्त्र में स्नातक प्राप्त डॉ. जॉन मेरी मोनतेल को कलीसियाई, संचार और संगठन के क्षेत्रों में कई जिम्मेदारियाँ प्राप्त हैं। वे 1995 से 2001 तक संचार के लिए फ्राँस के स्काउट्स के प्रतिनिधि रहे। वे 2001 से 2005 तक "नागरिकवाद और लोकतंत्र" संगठन के महाप्रतिनिधि रहे। 2006 से 2012 के बीच उन्होंने मालेशर्बस पब्लिकेशन के अध्यक्ष और महाप्रबंधक के रूप में काम किया, उसके बाद 2012 से 2013 तक मिलान प्रेस के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला।  

उन्होंने 2013 में बायर्ड प्रकाशन दल में प्रवेश किया जहाँ उन्हें 2017 में उप-महाप्रबंधक नियुक्त किया गया।

बेयर्ड एक प्रकाशन और मुद्रण समूह है, जो असम्पशनिस्ट (स्वर्गोदग्रहण) धर्मसमाज से जुड़ा हुआ है। कई गतिविधियों के बीच प्रकाशन दल दैनिक समाचार पत्र "ला क्रोइक्स" प्रकाशित करता है। जॉन मेरी मोनतेल संत मिखाएल पर्वत के संगीत समारोह "विया आइतेरना" के अध्यक्ष भी हैं।

जनवरी 2018 से वे फ्रांसिस में काथलिक मीडिया संघ के अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं तथा वाटिकन संचार विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय संत फ्राँसिस डी सेल्स दिवस का आयोजन भी किया है। इस कार्यक्रम का अगला आयोजन 22 से 24 जनवरी 2020 को लूर्द में किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 October 2019, 16:26