खोज

आमदर्शन समारोह में संत पापा फ्राँसिस आमदर्शन समारोह में संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा का साप्ताहिक आमदर्शन समारोह पुनः शुरू

साप्ताहिक आमदर्शन समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है जब दुनिया भर के लोग संत पापा का दर्शन करते और उनके द्वारा कलीसिया की धर्मशिक्षा को भी सुन सकते हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 अगस्त 2019 (रेई)˸ ग्रीष्म अवकाश के कारण जुलाई माह में बंद रहने के बाद आज से पुनः साप्ताहिक आमदर्शन समारोह शुरू हो चुका है। 

काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष चुने जाने के बाद छः सालों से संत पापा फ्राँसिस आमदर्शन समारोह की अगुवाई करते आ रहे हैं। उन्होंने सामान्य और करुणा की जयन्ती वर्ष में विशेष आमदर्शन के रूप में, अब तक 279 आमदर्शन समारोह का नेतृत्व किया है।

वाटिकन रेडियो के उप-संपादक सेर्जो चेंतोफनी ने अपने एक लेख में लिखा है कि देवदूत प्रार्थना के पूर्व दिये गये संदेश, संत मर्था में और पर्वों एवं अन्य विभिन्न अवसरों पर उनके उपदेश तथा आमदर्शन समारोह के दौरान उनकी धर्मशिक्षा संत पापा फ्राँसिस की गहरी आध्यात्मिक को प्रकट करते हैं।  

2013 से ही उन्होंने विभिन्न विशेष विषयों जैसे- आगमन, ख्रीस्त जयन्ती, चालीसा और पास्का काल पर धर्मशिक्षा के 12 चक्र प्रस्तुत कर चुके हैं। पहले चक्र में उन्होंने प्रेरितों के धर्मसार पर चिंतन किया जिसकी शुरूआत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने की थी। उसके बाद उन्होंने संस्कारों, पवित्र आत्मा के वरदान, कलीसिया, परिवार और करूणा की जयन्ती वर्ष में करूणा विषय पर धर्मशिक्षा पूरी की है।

उन्होंने ख्रीस्तीय आशा, पवित्र यूखरिस्त, बपतिस्मा, दृढ़ीकरण, दस आज्ञाएँ, हे पिता हमारे और प्रेरितों के धर्मसार आदि पर धर्मशिक्षा दी है।

आमदर्शन के द्वारा संत पापा फ्राँसिस विश्व का ध्यान खास मुद्दों की ओर खींचते हैं तथा कई मुद्दों के लिए अपील भी करते हैं। परमाध्यक्ष के रूप में छः वर्षों में संत पापा फ्राँसिस ने विश्व के विभिन्न जगहों पर शांति के लिए 40 से अधिक अपील किये हैं। उन्होंने अत्याचार से पीड़ित ख्रीस्तियों, भेदभाव के शिकार लोगों और अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए 20 अवसरों पर मदद की अपील की है।  

संत पापा ने प्रकृति के विनाश, महामारी और दुर्घटनाओं के मद्देनजर मानवीय सहायता की भी अपील की है। दर्जनों विभिन्न अवसरों पर उन्होंने आप्रवासियों, कठिनाई में पड़े श्रमिकों और विश्वभर के गरीबों की सहायता का आग्रह किया है एवं पर्यवरण संकट पर ध्यान देने की बात कही है।

आमदर्शन समारोह में संत पापा विश्व के हर प्रकार के लोगों का स्वागत कर सकते हैं यह उनके लिए एक अवसर है जिसमें वे ख्रीस्तीय विश्वास पर सरल किन्तु गहराई से धर्मशिक्षा प्रस्तुत करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2019, 16:11