वाटिकन टेउटानिक कब्रस्थान में अस्थि निरीक्षण वाटिकन टेउटानिक कब्रस्थान में अस्थि निरीक्षण 

वाटिकन टेउटानिक कब्रस्थान में जाँच प्रक्रिया जारी

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अंतरिम निदेशक अलेसांद्रो जिसोत्ती ने पत्रकारों को वाटिकन टेउटानिक कब्रस्थान में मेहराबदार छत से युक्त क़ब्र की जाँच प्रक्रिया की जानकारी पत्रकारों को दी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 जुलाई 2019 (रेई) : आज, शनिवार 20 जुलाई को सुबह 9 बजे, ऑरलांदो मामले के खोजी कार्यों के तहत वाटिकन टेउटानिक कब्रस्थान में कार्य शुरू हुआ। जैसा कि वेटिकन सिटी राज्य के न्याय के प्रवर्तक के फरमान में संकेत दिया गया है, राजकुमारी सोफी वॉन होहेनलोहे और मेक्लेनबर्ग की राजकुमारी कार्लोटा फेडेरिका की कब्रों से सटे एक क्षेत्र में दो अस्थि-पंजर पाये गये थे।

ऑरलांदी परिवार द्वारा नियुक्त ट्रस्ट विशेषज्ञ की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोटोकॉल के प्रोफेसर जोवान्नी अर्कुदी और उनके कर्मचारियों द्वारा अवशेषों का विश्लेषण और अध्ययन किया गया है।

फिलहाल, अस्थि-पंजर में पाए गए अवशेषों के रूपात्मक विश्लेषण को पूरा करने तक, इस तरह के जाँच कार्यों को समाप्त करने का समय बताना संभव नहीं है।

निदेशक अलेसांद्रो जिसोत्ती ने बताया कि आज, प्रोफेसर अर्कुदी और उनके कर्मचारियों, जेंडरमेरी वाटिकन सुरक्षा संचालन केंद्र के कर्मचारियों के अलावा, वाटिकन सिटी राज्य के न्यायाधिकरण के न्यायमूर्ति प्रोफेसर जॉन पियेरो मिलानो, उनके सहायक प्रोफेसर अलेसांद्रो दिद्दी और ओरलांदी परिवार के वकील और जेंडरमेरी केंद्र के न्यायिक पुलिस सेवाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

11 जुलाई के परीक्षण कार्य के बाद इस नई विशेषज्ञ गतिविधि के साथ परमधर्मपीठ ने ऑरलांदी परिवार को एक बार फिर से अपनी उपलब्धता को उजागार किया। केवल एक गुमनाम रिपोर्ट के आधार पर शुरू से ही वाटिकन टेउटानिक कब्रस्थान में जाँच के अनुरोध को स्वीकार किया था।

विदित हो कि 36 साल पहले, 15 वर्षीय एमानुएला ऑरलोंदी 22 जून 1983 में रोम से गायब हो गई। अंतिम बार उसे बस की प्रतीक्षा करते हुए देखा गया था। उनके पिता वाटिकन के कर्मचारी थे। एमानुएला के लापता होने और वाटिकन के साथ इस घटना के काल्पनिक संबंधों की अटकलें जगायी जाती रही हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 July 2019, 14:56