खोज

संत पापा को प्रत्यय पत्र देते हुए नये राजदूत श्रीमती एलिजाबेथ बेटन संत पापा को प्रत्यय पत्र देते हुए नये राजदूत श्रीमती एलिजाबेथ बेटन 

फ्राँस के राजदूत ने किया प्रत्यय पत्र प्रस्तुत

फ्राँस की नव राजदूत श्रीमती एलिज़ाबेथ बेटन देलीग ने शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष अपना प्रत्यय पत्र प्रस्तुत किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 जून 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): फ्राँस की नव राजदूत श्रीमती एलिज़ाबेथ बेटन देलीग ने शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष अपना प्रत्यय पत्र प्रस्तुत किया।

परिचय

एलिज़ाबेथ बेटन देलीग का जन्म 02 जनवरी, 1955 ई. को हुआ था। सन् 1982 में आपने कानून में स्नातक की डिगरी हासिल की थी और उसके बाद से कई सरकारी पदों पर आपने सेवाएँ अर्पित की हैं। सन् 1982 से 1984 तक आपने विदेश मंत्रालय के सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी सम्बन्धी कार्यालय में कार्य किया। तदोपरान्त, सन् 2000 तक आप ईराक, इथियोपिया, तुर्की और मडागास्कार के राजदूतावासों में उच्च पदों पर कार्यरत रहीं थी।  

सन् 2000 से 2004 तक आप अन्तरराष्ट्रीय सहयोग और विकास सम्बन्धी संगठन की महानिदेशक रहीं तथा 2005 से 2008 तक चीले की राजदूत रहीं। 2008 से 2012 तक श्रीमती एलिज़ाबेथ देलीग विदेश मंत्रालय में अमरीकी महाद्वीप एवं करीबियाई देशों सम्बन्धी मामलों की महानिदेशक और 2012 से 2014 तक मेक्सिको की राजदूत रहीं। 2015 से 2018 तक आप हेयती में राजदूत का पदभार सम्भालती रहीं।            

राजदूत एलिज़ाबेथ देलीग मातृभाषा फ्रेंच के अतिरिक्त अँग्रेज़ी, स्पानी एवं अरबी भाषाएँ जानती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 June 2019, 11:23