वाटिकन के वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एआईएफ) वाटिकन के वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एआईएफ)  

2018 की वाटिकन वित्तीय रिपोर्ट की पारदर्शिता में सुधार

वाटिकन के वित्तीय सूचना प्राधिकरण ने 2018 वित्तीय वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने और मनी-लॉन्ड्रिंग को कम करने के लिए किए गए अग्रिमों पर प्रकाश डाला गया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 22 मई 2019 (वाटिकन सिटी) : मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, वाटिकन के वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एआईएफ) के अध्यक्ष रेने ब्रुहार्ट ने 2018 की वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा,"जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं वह अच्छी तरह से प्रशस्त और विनियमित हो गया है। वाटिकन ने वित्तीय पारदर्शिता के बारे में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें एक नियामक ढांचे का कार्यान्वयन और एक बेहतर रिपोर्टिंग प्रणाली शामिल है।”  

काउंटर मनी लॉन्ड्रिंग

एआईएफ वाटिकन के भीतर पर्यवेक्षी प्राधिकरण और वित्तीय खुफिया का कार्य करता है। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 के एक सामान्य जोखिम मूल्यांकन ने काले धन के लिए "जोखिम के निम्न-मध्यम स्तर" और आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए "जोखिम के निम्न स्तर" का आकलन किया।

यह भी नोट किया गया कि 11 रिपोर्ट आगे की जांच के लिए वाटिकन के प्रोमोटर ऑफ जस्टिस कार्यालय में भेजी गई थी। इन उदाहरणों में से एक वाटिकन सिटी  के न्यायालय ने काले धन को वैध बनाने के अपराध में पहली बार सजा सुनायी।

2017 में संदिग्ध गतिविधि की 150 रिपोर्ट दर्ज की गईं थी। 2018 में संदिग्ध गतिविधि की पचास रिपोर्ट दर्ज की गईं इसके अलावा, एआईएफ ने विदेशी न्यायालयों में अपने समकक्षों के साथ 488 बार सूचना का आदान-प्रदान किया।

बेहतर अंतरराष्ट्रीय पारदर्शिता

एआईएफ के निदेशक, टॉमसो डी रूज़ा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राधिकारी के काम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

2018 में, वाटिकन ने एकल यूरो भुगतान की प्रक्रिया पूरी की।

श्री ब्रुहार्ट के अनुसार, यह कदम वित्तीय पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। “इसका ठोस प्रभाव यह है कि भुगतान पर और भी अधिक पारदर्शिता है। यह प्रक्रिया जल्दी हो जाती है और यह सस्ता भी है।

वाटिकन ने अपना स्वयं का स्विफ्ट कोड (सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनान्शियल टेलीकम्युनिकेशन) भी पंजीकृत किया, जिससे उसकी बैंकिंग प्रणाली वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अधिक स्पष्ट दिखाई दे रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 May 2019, 16:45