संत पापा फ्राँसिस और कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेलबी संत पापा फ्राँसिस और कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेलबी 

दक्षिण सूडान के नेताओं के लिए आध्यात्मिक साधना

कैंटरबरी का महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी, दक्षिण सूडान के राजनायिकों और कलीसियाई अधिकारियों के लिए वाटिकन में साप्ताहिक आध्यात्मिक साधना की अगुवाई करेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 10 अप्रैल 2019 (वाटिकन न्यूज) :  संत पापा फ्राँसिस ने कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी द्वारा पेश किए गए उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें उन्होंने वाटिकन के दोमुस सान्ता मार्था में दक्षिण सूडान के राजनायिक और कलीसियाई अधिकारियों के लिए आध्यात्मिक साधना का आयोजन किया है,जो इस महीने के 10-11 को होगी।

राजनायिक अधिकारी

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अंतरिम निदेशक अलेसांद्रो जिसोत्ती ने एक बयान जारी कर कहा कि इस आध्यात्मिक साधना में राजनायिक अधिकारियों में, दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति हैं, जो दक्षिण सूडान में संघर्ष को समाप्त करने के संकल्प पर समझौते के तहत, 12 मई को महान राष्ट्रीय जिम्मेदारी के पदों को ग्रहण करेंगे। गणराज्य के राष्ट्रपति सलवा कीर मायार्दित, साथ ही चार नामित उप-राष्ट्रपति श्री रीक मचार तेनी धूर्गोन, श्री जेम्स वानी इग्गा, श्री तबन देंग गाइ और सुश्री रेबेका नयादेंग डे माबियोर आध्यात्मिक साधना में भाग लेंगे।

कलीसियाई अधिकारी

देश के कलीसियाई अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए, दक्षिण सूडान कलीसियाई सम्मेलन के आठ सदस्य आध्यात्मिक साधना में भाग लेंगे।  गुलु (युगांडा) के महाधर्माध्यक्ष जॉन बैप्टिस्ट ओदामा और अफ्रीका एवं मडागास्कर के मेजर सुपीरियर्स सम्मेलन के अध्यक्ष फादर एग्बोनखिमेहे ओरोबेटोर, एस.जे. साधना में उपदेश देंगे।

मिलन और सुलह का अवसर

यह घटना, अंतर-कलीसियाई और राजनयिक दोनों है,साथ ही कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष और राज्य के सचिवालय के बीच आपसी समझौते द्वारा आयोजित की गई है। आध्यात्मिक साधना मनन-चिंतन और प्रार्थना करने का एक अच्छा अवसर है। साथ ही आपसी सम्मान और विश्वास की भावना के साथ मिलन और सुलह का भी एक अवसर है, जो जल्द ही दक्षिण सूडानी लोगों में शांति और देश की समृद्धि के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

संत पापा द्वारा साधना का समापन

साधना का समापन गुरुवार शाम को होगा। 5:00 बजे, संत पापा फ्राँसिस अंतिम प्रवचन देंगे। इसके बाद, साधना में भाग लेने वालों को संत पापा फ्राँसिस, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी और, स्कॉटलैंड के प्रेस्बिटेरियन चर्च के पूर्व मॉडरेटर माननीय जॉन चालर्स द्वारा हस्ताक्षर की गई एक बाइबिल और संदेश दी जाएगी, “जो एकजुट करता है उसकी खोज करें, उस पर काबू पाएं जो विभाजित करता है।” अंत में, दक्षिण सूडान के नेता आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 April 2019, 16:28