माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
रोम, शनिवार, 30 मार्च 2019 (रेई) : इटली गणतंत्र के राष्ट्रपति, सरजो मत्तरेल्ला ने संत पापा फ्राँसिस को मोरक्को की प्रेरितिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए तार संदेश भेजा।
राष्ट्रपति, सरजो मत्तरेल्ला ने संदेश में लिखा,"परम आदरणीय संत पापा, मैं आपको उस संदेश के लिए सहृदय धन्यवाद देना चाहता हूँ जिसे आपने मोरक्को के लिए रवाना होते समय भेजा था।
मुझे पूर्ण विश्वास एवं यकीन है कि आपका संदेश सुनने वाले मोरक्को के लोग व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर सुनते और समझते हुए, आपसी संबंधों को बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
परम आदरणीय संत पापा, मेरे सर्वोच्च सम्मान और उच्चतम विचार की अभिव्यक्ति के साथ, एक अच्छी यात्रा की कामना करता हूँ।”