फ्राँस के कलाइस बंदरगाह पर अपनी सामान समेटते हुए प्रवासी फ्राँस के कलाइस बंदरगाह पर अपनी सामान समेटते हुए प्रवासी 

शरणार्थी विश्व दिवस: ‘यह सिर्फ प्रवासियों के बारे में नहीं है’

रविवार को समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने हेतु बने विभाग के प्रवासियों और शरणार्थी अनुभाग ने अवलोकन के 105 वें संस्करण का विषय जारी किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 4 मार्च 2019 (वाटिकन न्यूज): प्रवासियों और शरणार्थियों का विश्व दिवस इस वर्ष रविवार, 29 सितंबर को मनाया जायेगा जिसकी विषयवस्तु है, "यह सिर्फ प्रवासियों के बारे में नहीं है।"

इस विषय की घोषणा रविवार 3 मार्च को अभिन्न मानव विकास को बढ़ावा देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रवासियों और शरणार्थी अनुभाग द्वारा जारी की गई।

प्रवासियों और शरणार्थी अनुभाग संत पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में है और अनुभाग के उप-सचिव फादर माइकेल चरणी ने बतलाया कि इस विषय द्वारा, संत पापा फ्राँसिस इस बात को उजागर करना चाहते हैं कि प्रवासियों, शरणार्थियों, विस्थापितों और मानव तस्करी के शिकार लोगों के लिए उनकी लगातार अपील को आज की परिस्थिति में सभी निवासियों के लिए है, इस गहरी चिंता को समझा जाना चाहिए।

फादर चरणी ने कहा कि विश्व दिवस की विषयवस्तु और संत पापा का संदेश हमें यह समझने में मदद करता है कि हम सभी गहराई से इसमें जुड़े हुए हैं। “ख्रीस्तीय समुदायों और नागर समाज के सदस्यों के रूप में हम सभी इन कमजोर प्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

प्रवासियों और कमजोर लोगों में येसु की छवि

फादर माइकेल ने कहा कि संत पापा हमें बार-बार येसु की बातों को याद दिलाते हैं, येसु ने खुद की तुलना अजनबियों के साथ की।  ‘जब मैं एक अजनबी था और आपने मेरा स्वागत किया था।’ यह हमारे प्रभु के शब्दों का एक बहुत ही सीधा अनुप्रयोग है”, और “जब लोग अपनी सुरक्षा, आश्रय और बेहतर भविष्य की आशा हेतु हमारे दरवाजे पर दस्तक देते हैं हम उनके माध्यम से प्रभु का स्वागत करते हैं: यह बहुत सरल और सटीक है '

संचार अभियान

फादर चरणी ने यह भी कहा कि विश्व दिवस के समृद्ध उत्सव को बढ़ावा देने के लिए, अभिन्न मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए विभाग के प्रवासियों और शरणार्थी अनुभाग द्वारा एक संचार अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके दौरान धर्माध्यक्षों के सम्मेलन, प्रवासन संगठन और प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए काम करने वाले काथलिक संगठन 29 सितंबर, प्रवासियों और शरणार्थियों के विश्व दिवस तैयारी में शामिल होंगे।

अंत में उन्होंने कहा, "हम सभी को सोशल मीडिया पर, बाइबिल पाठों पर मनन-चिंतन और संत पापा की शिक्षाओं को सुनने के लिए आमंत्रित करते हैं जो हमें इस दिन को खुशी और समझ के साथ मनाने में मदद करेगा"।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 March 2019, 16:41