खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाटिकन द्वारा मानव तस्करी से निपटने हेतु नए संसाधनों का प्रकाशन

गुरुवार को जारी एक नए दस्तावेज़ में, परमधर्मपीठीय समग्र मानव विकास विभाग के तहत शरणार्थी और प्रवासियों के लिए बने नये विभाग ने युद्ध एवं मानव तस्करी की घटनाओं की बेहतर समझ और इसे रोकने में मदद करने के लिए नई प्रेरितिक नीति प्रदान किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 21 जनवरी 2019 (वाटिकन न्यूज) : काथलिक कलीसिया द्वारा मानव तस्करी के "संकट" के खिलाफ आरोप का नेतृत्व करना जारी है। वाटिकन ने "मानव तस्करी पर प्रेरितिक अभिविन्यास" के बारे में एक नया दस्तावेज़ जारी किया है, जिसका उद्देश्य "लोगों की तस्करी के प्लेग को समझना, पहचानना, रोकना और पीड़ितों की रक्षा करना और बचे लोगों के स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देना है।"

नई प्रेरितिक अभिविन्यास

36 पन्नों का दस्तावेज, जिसे वाटिकन प्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किया गया था, "विशाल महत्व" की एक अभिव्यक्ति है। संत पापा फ्राँसिस उन लाखों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की दुर्दशा के बारे में बताते हैं जो तस्करी के गुलाम हैं। । "नई प्रेरितिक अभिविन्यास की प्रस्तावना के अनुसार, दस्तावेज़ का उद्देश्य" मानव तस्करी की उचित ज्ञान प्रदान करना जो बहुत लंबे समय तक तस्करी के खिलाफ संघर्ष को बनाए रखने में प्रेरित कर सकता है।"

प्रेरितिक अभिविन्यास "कलीसिया के नेताओं, विद्वानों, और अनुभवी चिकित्सकों और इस क्षेत्र में काम करने वाले साझेदार संगठनों के व्यापक परामर्श का परिणाम है।"

एक "नीच एवं दुष्ट व्यवसाय"

नया प्रेरितिक अभिविन्यास मानव तस्करी की उचित परिभाषा पर चर्चा करने के बाद, मानव तस्करी के अंतर्निहित कारणों की जांच के बारे भी चर्चा है। यह मानव तस्करी की वास्तविकता को स्वीकार करने के महत्व पर जोर देता है, और इस "बदसूरत, बुरे व्यवसाय" की गतिशीलता का वर्णन किया गया है। अंत में, दस्तावेज़ मानव तस्करी की प्रतिक्रियाओं की जांच करता है, जिसमें इस अपराध से लड़ने वाले लोगों के बीच सहयोग बढ़ाना शामिल है, जैसे मानव तस्करी के पीड़ितों को सहायता प्रदान करना और बचे लोगों के स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देना ।

नया "प्रेरितिक अभिविन्यास" दस्तावेज, प्रवासी और शरणार्थी विभाग द्वारा समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। संत पापा फ्राँसिस द्वारा प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए बनाये गये विभाग की शुरुआत के बाद से ही संत पापा के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में इसपर काम किया गया है।

पापा फ्राँसिस की शिक्षाएँ

उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, वाटिकन के अधिकारियों ने संत पापा के परमाध्यक्षीय काल की शुरुआत से ही प्रवासियों, शरणार्थियों और मानव तस्करी पर आधारित शिक्षाओं का एक संग्रह प्रस्तुत किया।

संग्रह, "लाइट्स ऑन वेस ऑफ़ होप" (“Lights on the Ways of Hope”) शीर्षक इलेक्ट्रॉनिक संस्करण में उपलब्ध है, जो प्रवासी और शरणार्थी अनुभाग की वेबसाइट पर है।

उम्मीद है कि वेबसाइट हर छह महीने में नई शिक्षाविदों के साथ अपडेट की जाएगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 January 2019, 15:17