खोज

गरीबों के साथ भोजन करते संत पापा गरीबों के साथ भोजन करते संत पापा 

संत पापा ने गरीबों को क्रिसमस भोज के लिए निमंत्रण दिया

रोम के आसपास के गरीबों को 18 दिसम्बर को, क्रिसमस भोज के लिए निमंत्रित किया गया है जिसकी व्यवस्था इटली की वित्त पुलिस करेगी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 15 दिसम्बर 2018 (रेई)˸ परमधर्मपीठ के उदार कार्यों से संलग्न कार्यालय ने जानकारी दी कि संत पापा फ्राँसिस ने गरीबों के एक दल को क्रिसमस भोज के लिए निमंत्रण दिया है जिसकी व्यवस्था इटली की वित्त पुलिस कर रही है।

संत पापा फ्राँसिस की ओर से परमधर्मपीठ के उदार कार्यों से संलग्न कार्यालय के प्रमुख कार्डिनल कोनराड क्राजेवोस्की ने गरीब लोगों को 18 दिसम्बर को क्रिसमस भोज के लिए निमंत्रण दिया है। भोज का आयोजन ऑस्तिया में कास्तेल पोरत्सियानो के निकट वित्त पुलिस के खेल केंद्र में किया गया है।

खुशी बांटने, आनन्द मनाने एवं पारिवारिक महौल लाने का दिन

वित्त पुलिस के एथलीट ही भोजन तैयार करेंगे तथा अतिथियों को भोजन परोसेंगे और उपहार भी भेंट करेंगे। इस तरह यह खुशी बांटने, आनन्द मनाने एवं पारिवारिक महौल लाने का दिन होगा।

कार्डिनल कोनराड क्राजेवोस्की ने बतलाया कि वाटिकन के खेल एसोशियेशन "अथलेतिका वातिकाना" की मदद से इस पहल को सम्भव बनाया जाएगा, जो क्रिसमस को एकात्मता के साथ मनाने एवं सबसे अधिक जरूरतमंद लोगों पर ठोस ध्यान देने की संत पापा की अपील को दुहराना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस भोज खेल की भाषा में उदारता एवं भाईचारा का साक्ष्य है जो अपने आप में, समावेशी भावना एवं पर्व की गरिमा के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है।

इटली की वित्त पुलिस

इटली की वित्त पुलिस, अर्थव्यवस्था और वित्तमंत्री के अधीन इताली कानून प्रवर्तन एजेंसी है जो वित्तीय अपराध, तस्करी और अवैध ड्रग व्यापार से निपटने के लिए जिम्मेदार है।  

परमधर्मपीठ के उदार कार्यों से संलग्न कार्यालय आमतौर पर पास्का एवं ख्रीस्त जयन्ती के अवसर पर रोम के गरीबों के लिए इस तरह का आयोजन करता है जो संत पापा की ओर से समाज के गरीब, पिछड़े एवं खोये हुए लोगों के प्रति उनके सामीप्य का चिन्ह है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 December 2018, 10:00