होनड्यूराज़ से  मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमरीका की ओर जाते आप्रवासी होनड्यूराज़ से मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमरीका की ओर जाते आप्रवासी 

आप्रवास पर विश्वव्यापी संविदा को अपनायेगी परमधर्मपीठ

आप्रवास पर तैयार पहली अन्तरराष्ट्रीय संविदा पर विश्व की अनेक सरकारों सहित परमधर्मपीठ भी हस्ताक्षर करेगी। 10 और 11 दिसम्बर को मॉरोक्को के माराकेश शहर में सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित प्रवासन के लिए वैश्विक संविदा पर अन्तरसरकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। विगत सप्ताह न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ की तीसरी समिति ने इस संविदा को अनुमोदन प्रदान कर दिया था।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 दिसम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): आप्रवास पर तैयार पहलीन्तरराष्ट्रीय संविदा पर विश्व की अनेक सरकारों सहित परमधर्मपीठ भीस्ताक्षर करेगी. 10 और 11 दिसम्बर को मॉरोक्को के माराकेश शहर में सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित प्रवासन के लिए वैश्विक संविदा पर अन्तरसरकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. विगत सप्ताह न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ की तीसरी समिति ने इस संविदा को अनुमोदन प्रदान कर दिया था.

 20 बिन्दू कार्यक्रम का अंगीकरण   

शुक्रवार को वाटिकन स्थित अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर कहा कि आरम्भ ही से परमधर्मपीठ, सुसमाचार के अनुकूल, अजनबी के स्वागत, संरक्षण, और समाज में उसके एकीकरण को प्रोत्साहन देती आई है. आप्रवासियों एवं शरणार्थियों की प्रेरिताई हेतु परमधर्मपीठ ने 2017 में 20 बिन्दु कार्यक्रम की प्रस्तावना की थी और अब वह इस बात पर हर्षित है कि इन्हीं में से अधिकांश बिन्दुओं पर आप्रवासियों की विश्वव्यापी संविदा आधारित है.   

आप्रवास पर ग्लोबल कॉम्पेक्ट में सार्वभौमिक मूल्यों की प्रकाशना

आप्रवासियों की विश्वव्यापी संविदा वैधानिक रूप बाध्यकारी समझौता नहीं है. यह न तो कोई सम्मेलन है और न ही कोई संधि है अपितु यह कई सार्वभौमिक मूल्यों को व्यक्त करती है उदाहरण के लिए, जीवन बचाना, तस्करी को रोकना, सटीक जानकारी प्रदान करना, उचित भर्ती की सुविधा प्रदान करना, प्रवसन की कमजोरियों को कम करना , उचित रीति से सीमाओं का प्रबंधन करना तथा कौशल विकास में निवेश करना. पिक्षा प्रदान करना, मानवतावादी एवंकलोकारी गलियारों को खुला रखना और साथ हीकीकरण के लिये अन्तरसांस्कृतिक साक्षात्कारों को प्रोत्साहन देना भी इसका अनिवार्य अंश है.

आप्रवास हेतु बाध्य लोगों की सुरक्षा

वाटिकन की विज्ञप्ति में आशा व्यक्त की गई कि विश्व की विभिन्न सरकारें माराकेश में आयोजित सम्मेलन में आप्रवास पर ग्लोबल कॉम्पेक्ट को अनुमोदन प्रदान कर इसपर हस्ताक्षर करेंगे ताकि एक देश से दूसरे देश की ओर आप्रवास करने के लिये बाध्य कमज़ोर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. विज्ञप्ति में कहा गया कि कलीसिया आरम्भ ही से दुर्बल एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों के पक्ष सेवा करती आई है और अब भी वह किसी प्रकार का भेदभाव किये बिना प्रत्येक के अखण्ड विकास हेतु कृतसंकल्प है. 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 December 2018, 11:39