बालू की चरनी बालू की चरनी 

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में चरनी का निर्माण

वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में शनिवार 17 नवम्बर को बालू का एक पिरामिड दिखाई पड़ेगा तथा 21 नवम्बर से चार मूर्तीकारों द्वारा उसपर येसु के जन्म का दृश्य गढ़ा जायेगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 नवम्बर 2018 (वाटिकन न्यूज)˸ बालू पर गढ़े येसु के जन्म के दृश्य को दोलोमिती के जेसोलो तथा वेनिस धर्मप्रांत द्वारा संत पापा फ्राँसिस को दान किया जाएगा। क्रिसमस ट्री जिसे 22 दिसम्बर को संत पेत्रुस में स्थापित किया जाएगा, उसे इटली के फ्रिउली वेनेत्सिया जुलिया प्रांत से लाया जाएगा। 7 दिसम्बर को संत पापा फ्राँसिस इन दोनों का उद्घाटन करेंगे।

21 नवम्बर के मूर्तिकारों का कार्य शुरू होगा

19 और 20 नवम्बर को वर्षा से रक्षा हेतु छत का निर्माण किया जाएगा तथा 21 नवम्बर से चार मूर्तिकार येसु के जन्म के दृश्य को गढ़ेंगे। यह 16 मीटर लम्बे एक आधार पर 5 मीटर ऊँची तथा 6 मीटर गहरी होगी तथा यह 25 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर निर्मित की जाएगी। कलाकार रिचार्ड वारानो (यूएसए) इला फिलीमोनतसेव (रूस) सुसन्ने रूसेलर (निदरलैंड) तथा रोदोवान जियुनी (चेक रिपब्लिक) बालू की मूर्तियों को एक साथ मिलकर गढ़ेंगे तथा 6 दिसम्बर तक चरनी को पूरा करेंगे।

कनसिल्यो के जंगल से क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री 21 मीटर ऊँचा एक फर का पेड़ है जिसको कनसिल्यो के जंगल से  लाया जाएगा। 16 नवम्बर को पेड़ को बांधने का काम किया जाएगा तथा 19 नवम्बर को स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे काट लिया जाएगा।

क्रिसमस ट्री का संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आगमन

22 नवम्बर को क्रिसमस ट्री वाटिकन लाया जाएगा। पेड़ की सजावट गवर्नर के तकनीकी सेवा विभाग द्वारा किया जाएगा जबकि सजावट हेतु बत्ती ओसराम द्वारा प्रदान किया जाएगा।

चरनी एवं क्रिसमस ट्री का उद्घाटन

7 दिसम्बर को संत पापा फ्राँसिस दो प्रतिनिधि समुदायों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने चरनी एवं क्रिसमस ट्री दान किया है। उसके बाद शाम 4.30 बजे एक आधिकारिक समारोह के साथ चरनी एवं क्रिसमस ट्री का उद्घाटन किया जाएगा। संत पापा फ्राँसिस 31 दिसम्बर को धन्यवाद भजन ते देयुम  गाने के बाद चरनी का दर्शन करेंगे।

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में चरनी और क्रिसमस ट्री 13 जनवरी 2019, येसु के बपतिस्मा के पर्व तक स्थापित रहेगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 November 2018, 16:45