स्वीटजरलैंड के राष्ट्पति के साथ संत पापा स्वीटजरलैंड के राष्ट्पति के साथ संत पापा 

संत पापा ने स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति का स्वागत किया

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बेरसेट का वाटिकन में स्वागत किया, जहाँ राष्ट्रपति ने स्वीटजरलैंड एवं वाटिकन के बीच सहयोग को बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 नवम्बर 2018 (रेई)˸ वाटिकन प्रेस वक्तव्य के अनुसार संत पापा एवं स्वीटडरलैंड के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। संत पापा ने राष्ट्रपति को स्विस गार्ड्स के लिए आभार प्रकट किया जो बड़ी बाखूबी से वाटिकन में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने काथलिक कलीसिया एवं स्वीटजरलैंड के बीच साझा हितों पर लगातार बढ़ते सहयोग के लिए भी अपनी आशा व्यक्त की।

वक्तव्य में कहा गया कि यूरोपीय एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर, एक अधिक भाईचारापूर्ण समाज का निर्माण करने, न्याय एवं शांति को बढ़ावा देने, बहुपक्षवाद और मानवीय कानून की रक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु सक्रिय प्रतिबद्धता पर गौर किया गया।

दोनों नेताओं ने विस्थापन, संघर्ष ने मध्यपूर्व, परमाणु हथियार तथा मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला।

संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करने के उपरांत स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति बेरसेट ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गलाघर से भी मुलाकातें की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 November 2018, 14:37