माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 15 अक्टूबर 2018 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा पौल छठे, महाधर्माध्यक्ष ओस्कार रोमेरो और अन्य पाँच के संत घोषणा के पूर्व संध्या याने शनिवार की शाम को संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा बेनेदिक्ट सोलहवें से मुलाकात की।
संत पापा पौल छठे ने अपनी आखिरी सभा के दौरान 27 जून 1977 में संत पापा बेनेदिक्ट सोलहवें को कार्डिनल बनाया था।
27 अप्रैल 2014 को, संत पापा फ्राँसिस की अध्यक्षता में संत पापा बेनेदिक्ट सोलहवें ने अपने पूर्वअधिकारियों संत पापा जॉन पॉल द्वितीय और संत पापा जॉन तेइसवें की संत घोषणा समारोह में भाग लिया था। कलीसिया के इतिहास में यह पहली घटना है जब दो परमाध्यक्षों के संत घोषणा समारोह में, दो परमाध्यक्षों ने पवित्र यूखारिस्त समारोह का अनुष्ठान किया था।