खोज

कार्डिलन टर्कसन रियो दे जेनेरियो में कार्डिलन टर्कसन रियो दे जेनेरियो में 

ईश्वर की महिमा एवं मानव गरिमा को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन

समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने विश्व पर्यटन दिवस के लिए संदेश प्रकाशित किया है जो हर वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 6 अगस्त 2018 ( रेई) : विश्व पर्यटन दिवस को मनाने के लिए इस वर्ष का विषय है,"पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन।" कार्डिनल टर्कसन ने अपने संदेश में इस साल की विषयवस्तु को केंद्रित करते हुए कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी ने हमारे विचारों और व्यवहारों को कितना बदल दिया है।

इस कारण से, विश्व पर्यटन दिवस "न केवल पर्यटक उत्पादनों और सेवाओं में सुधार हेतु तकनीकी प्रगति के योगदान पर चिंतन करने को आमंत्रित करता है, बल्कि यह प्रगति पर्यटन के टिकाऊ विकास की ओर उन्मुख करता है।"

आध्यात्मिक देखभाल

कलीसिय, "हमेशा पर्यटन, अवकाश और छुट्टियों की आध्यात्मिक देखभाल पर विशेष ध्यान देता है," जो महिलाओं और पुरुषों को उनके मूल्यों और आदर्शों को साझा करने और अपने व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करता है।

पर्यटन संसाधनों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण साधन भी है, साथ ही लोगों को हमारे "आम घर" के प्रति अपनी जिम्मेदारी साझा करने के लिए भी शिक्षित करता है।

'डिजिटल जीवन'

कार्डिनल टर्कसन के पास युवा लोगों के लिए एक "विशेष विचार" भी था, जो धर्माध्यक्षों की आगामी आम सभा के केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि धर्मसभा के प्रारंभिक दस्तावेज में इस बात की, चर्चा की गई है कि "उन्हें मानव विज्ञान शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक है, ताकि वे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन व्यवहार को अलग किए बिना अपना 'डिजिटल जीवन' जी सकें  और भ्रामक दुनिया के धोखे में खुद को न डालें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 August 2018, 18:29