खोज

2024.11.30 जापान के "छिपे हुए ख्रीस्तीय अनुसंधान संघ" के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2024.11.30 जापान के "छिपे हुए ख्रीस्तीय अनुसंधान संघ" के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा उन्हें याद करते हैं जो युद्ध और उत्पीड़न के "कड़वे फल" से पीड़ित हैं

संत पापा फ्राँसिस ने तीर्थयात्रा के लिए जापान से रोम आये "छिपे हुए ख्रीस्तीय अनुसंधान संघ" के सदस्यों का स्वागत किया। नागासाकी के छिपे हुए ईसाई स्थलों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता उन कई लोगों की वफादारी का "जीवित प्रमाण" है, जिन्होंने आस्था के खजाने को विरासत के रूप में आगे बढ़ाया है। संत पापा की ओर से उन लोगों के लिए एक विचार जो हिंसा और उत्पीड़न की स्थितियों से पीड़ित हैं।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, शनिवार 30 नवम्बर 2024 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस आज सुबह, 30 नवंबर को वाटिकन के परमाध्यक्षों के भवन में जापान से तीर्थयात्रा के लिए रोम पहुंचने वाले "छिपे हुए ख्रीस्तीय अनुसंधान संघ" के सदस्यों का स्वागत किया। संत पापा ने कहा, “मुझे 2018 में नागासाकी क्षेत्र में छिपे हुए ख्रीस्तीय स्थलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने के बाद आपकी तीर्थयात्रा के अवसर पर वाटिकन में आपका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।”।

नेक लोगों की अनमोल गवाही

संत पापा ने विश्वव्यापी कलीसिया और जापान के "महान लोगों" के इतिहास में "महान लेकिन छिपे हुए अध्याय" के "अनमोल साक्ष्य" के रूप में इन साइटों को संरक्षित करने के प्रयास के लिए सराहना व्यक्त की, साथ ही उनकी उम्मीद है कि इन स्थलों के महत्व की यह मान्यता न केवल उनके उचित संरक्षण को सुनिश्चित करेगी बल्कि उन कई जापानी ख्रीस्तियों की निष्ठा का जीवंत प्रमाण भी बनेगी जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत के रूप में आस्था के अनमोल खजाने को आगे बढ़ाया है। संत पापा ने कहा कि उन्हें 7 दिसंबर को एक और जापानी कार्डिनल बनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

निष्ठा का जीवित साक्षी

संत पापा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मुलाकात महान मिशनरी संत फ्रांसिस जेवियर के पर्व के पूर्व संध्या पर हो रही है, जिसने सपना देखा था कि उनकी जन्मभूमि में सुसमाचार का प्रचार आत्माओं की समृद्ध फसल लाएगा। संत पापा ने कहा, “उस सपने के उत्तराधिकारी के रूप में, शिक्षा और संरक्षण के आपके कार्य से सुसमाचार प्रचार के इतिहास में इस प्रतिष्ठित अध्याय को बेहतर ढंग से जाना और सराहा जा सकता है। इन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा आज जापान में मसीह के अनुयायियों के लिए "एक जीवित स्मृति, प्रेरितों के कार्यों के लिए एक प्रेरणा और आपके देश में नए सिरे से सुसमाचार प्रचार के लिए एक प्रेरणा" के रूप में काम करे।"

आज के सताए हुए ख्रीस्तियों के साथ एकजुटता

संत पापा ने कहा, “जब हम शुरुआती मिशनरियों की वीरता, जापानी शहीदों के साहस और सदियों से आपके देश के छोटे लेकिन वफादार काथलिक समुदाय की दृढ़ता के बारे में सोचते हैं, तो हम अपने साथी ख्रीस्तियों को भी याद करते हैं जो हमारे समय में येसु के नाम के लिए उत्पीड़न और यहाँ तक कि मृत्यु को भी सहन कर रहे हैं।” संत पापा ने उनके लिए और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जो युद्ध, हिंसा, घृणा और उत्पीड़न के कड़वे फल भुगत रहे हैं। “आइए हम कलीसिया की माँ की मध्यस्थता के लिए खुद को समर्पित करें और सार्वभौमिक सुलह, न्याय और शांति के मसीह के राज्य के आने के लिए और भी अधिक उत्साह से प्रार्थना करें।”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 November 2024, 15:27