संत पापा : 'हृदय के ज्ञान को पुनः प्राप्त करें!'
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 मई 2024 (रेई) : वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार 12 मई को प्रभु के स्वर्गारोहन महापर्व के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने भक्त समुदाय के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ किया।
इसके उपरांत उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा कि पुनर्जीवित प्रभु सभी को मुक्त और स्वतंत्र करना चाहते हैं। संत पापा ने रूस और यूक्रेन के बीच सभी कैदियों के आपसी आदान-प्रदान के लिए अपनी अपील को नवीनीकृत किया और इस संबंध में हर प्रयास को प्रोत्साहित करने के लिए वाटिकन की उपलब्धता का आश्वासन दिया, विशेष रूप से जो गंभीर रूप से घायल और बीमार हैं। साछ ही संत पापा ने यूक्रेन, फिलिस्तीन, इस्राएल, म्यांमार देशों में युद्ध विराम एवं शांति के लिए प्रार्थना करना जारी रखने की अपील की। 12 मई को विश्व संचार दिवस, माताओं का अतर्राष्ट्रीय दिवस भी मनाया जाता है। इन मुद्दों के मद्देनजर संत पापा ने निम्नलिखित पाँच ट्वीट किया।
विश्व संचार दिवस
1ला ट्वीट : “आइए हम अपने समय के नए पहलुओं को पढ़ने और व्याख्या करने और पूरी तरह से मानवीय संचार के मार्ग को फिर से खोजने के लिए, अपने आप को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लैस करें और हृदय के ज्ञान को पुनः प्राप्त करें। #एआई #विश्वसंचारदिवस
स्वर्गारोहन महापर्व के अवसर पर विश्वासियों को संदेश
2रा ट्वीट : “कदम दर कदम, सीढ़ी दर सीढ़ी, यीशु हमें रास्ता दिखाते हैं, जैसे हम जीवन देना चाहते हैं, आशा लाना चाहते हैं, सभी बुराईयों और क्षुद्रताओं से दूर रहना चाहते हैं, बुराई का जवाब अच्छाई से देना चाहते हैं, और उन लोगों के करीब आना चाहते हैं जो पीड़ित हैं।”
रूस व यूक्रेन के बीच कैदियों का आदान-प्रदान
3रा ट्वीट : “मैं रूस और यूक्रेन के बीच सभी कैदियों के सामान्य आदान-प्रदान के लिए अपनी अपील को नवीनीकृत करता हूँ। मैं इस संबंध में हर प्रयास को सुविधाजनक बनाने के लिए परमधर्मपीठ की उपलब्धता का आश्वासन देता हूँ, खासकर उन लोगों के लिए जो गंभीर रूप से घायल या बीमार हैं।”
युद्धरत देशों के लिए प्रार्थना
4था ट्वीट : “हम यूक्रेन, फ़िलिस्तीन, इज़राइल और म्यांमार में शांति के लिए प्रार्थना करना जारी रखें... आइए, हम शांति के लिए प्रार्थना करें।”
माताओं को समर्पित दिवस
5वां ट्वीट : “कई देशों में आज माताओं का दिवस मनाया जाता है। हम कृतज्ञतापूर्वक अपनी माताओं को याद करें और उन माताओं के लिए प्रार्थना करें जिनका स्वर्गवास हो गया है। हम सभी माताओं को हमारी स्वर्गीय माता मरियम की सुरक्षा में समर्पित करें।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here