खोज

वाटिकन में सन्त पपा फ्राँसिस वाटिकन में सन्त पपा फ्राँसिस   (ANSA)

"ईश प्रतिरूप में सृजित स्त्री-पुरुष" विषय पर सन्त पापा फ्राँसिस

वाटिकन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने "ईश प्रतिरूप में सृजित स्त्री-पुरुष" विषय पर बुलाहट अनुसंधान और मानव विज्ञान केंद्र के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने "ईश प्रतिरूप में सृजित स्त्री-पुरुष" विषय पर बुलाहट अनुसंधान और मानव विज्ञान केंद्र के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।  

कार्डिनल ओले के नेतृत्व में आये प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए सन्त पापा ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि बुलाहट अनुसंधान और मानव विज्ञान केंद्र के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन में तमाम विश्व के विभिन्न हिस्सों के विद्वान, प्रत्येक अपनी-अपनी विशेषज्ञता के अनुसार, "ईश प्रतिरूप में सृजित स्त्री-पुरुष" विषय पर चर्चा करेंगे।

बुलाहट अनुसंधान और मानव विज्ञान केंद्र का प्रमुख उद्देश्य कलीसिया और समाज में बुलाहटों के अर्थ और महत्व को बेहतर ढंग से समझने के लिये अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधानों की बहाली करना है।

प्रारंभिक और मौलिक सत्य

सन्त पापा ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सबसे पहले प्रत्येक बुलाहट के मानवशास्त्रीय आयाम पर विचार करना और उसे बढ़ावा देना है। यह हमें एक प्रारंभिक और मौलिक सत्य की ओर संदर्भित करता है, जिसे आज हमें इसकी संपूर्ण सुंदरता में फिर से खोजने की आवश्यकता है क्योंकि मानव जीवन ख़ुद अपने आप में एक बुलाहट है।

सन्त पापा ने कहा कि हम में से प्रत्येक, जीवन की स्थिति से संबंधित उन महान विकल्पों, असंख्य अवसरों और स्थितियों में जिनमें वे अवतरित होते हैं और आकार लेते हैं, स्वयं को बुलाए जाने के रूप में, एक ऐसे व्यक्ति के रूप में खोजते और अभिव्यक्त करते हैं जो स्वयं को महसूस करता है। ऐसे व्यक्ति के रूप में जो सुनता और प्रतिक्रिया देता है तथा आम भलाई के लिए अपने अस्तित्व और अपने वरदानों को दूसरों के साथ साझा करता है।

व्यक्तिगत आमंत्रण

सन्त पापा ने कहा, "यह खोज हमें आत्म-संदर्भित अहंकार के अलगाव से बाहर ले जाती है और हमें स्वयं को एक पहचान के रूप में देखती है: जिसने भी मुझे उत्पन्न किया है, मैं अस्तित्व में हूं और उसके साथ संबंध में रहता हूं, उस वास्तविकता के साथ जो मुझे, दूसरों को और दुनिया को पार करती है। जो मुझे घेरे हुए है, जिसके संबंध में मुझे खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ एक विशिष्ट और व्यक्तिगत मिशन को अपनाने के लिए बुलाया गया है।"

इस तथ्य की ओर सन्त पापा ने ध्यान आकर्षित कराया कि यह मानवशास्त्रीय सत्य मौलिक है क्योंकि यह हमारे दिलों में रहने वाली मानवीय संतुष्टि और खुशी की इच्छा का पूरी तरह से जवाब देता है। उन्होंने कहा, "आज के सांस्कृतिक संदर्भ में हम कभी-कभी इस वास्तविकता को भूल जाते हैं या अस्पष्ट कर देते हैं, जिससे मनुष्य को उसकी एकमात्र भौतिक आवश्यकताओं या प्राथमिक आवश्यकताओं तक ही सीमित कर दिया जाता है, जैसे कि वह विवेक और इच्छा रहित कोई वस्तु हो, जिसे बस जीवन के हिस्से के रूप में घसीटा जा सकता है।"

इसके बजाय, सन्त पापा ने स्मरण दिलाया, "पुरुष और महिला ईश्वर द्वारा सृजित किये गये हैं और ईश्वर का प्रतिरूप हैं, वे ईश्वर की छवि हैं; अर्थात्, वे अपने भीतर अनंत काल और खुशी की इच्छा रखते हैं जिसे ईश्वर ने स्वयं उनके दिलों में आरोपित किया है और जिसे एक विशिष्ट बुलाहट के माध्यम से महसूस करने हेतु उन्हें आमंत्रित किया जाता है।"

उन्होंने कहा कि इस सत्य को समझने तथा अपने जीवन में अमल करने के लिये हम बुलाये गये हैं। उन्होंने कहा कि आशा के साथ एक उदार और भाईचारे वाले विश्व के निर्माण के लिए स्वयं को ईश्वर के राज्य की सेवा में लगाना हमारे समय की प्रत्येक महिला और प्रत्येक पुरुष को सौंपा गया कार्य है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 March 2024, 11:25