बच्चों से संत पापा: दुनिया में बदलाव 'कृपया' और 'धन्यवाद' से शुरु होता है
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार 02 मार्च 2024 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने दुनिया के सभी बच्चों को समर्पित पहले विश्व दिवस से पहले उन्हें एक संदेश भेजा है। संत पापा ने उन्हें बताया कि विश्व बाल दिवस, जो इस वर्ष 25-26 मई को रोम में आयोजित किया जाएगा, "बहुत तेजी से नजदीक आ रहा है"।
सभी के लिए एक संदेश
अपने संदेश में, संत पापा फ्राँसिस लिखते हैं कि वह उनमें से "प्रत्येक" से बात करना चाहते हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति कीमती है। वे आगे कहते हैं कि संदेश सभी को संबोधित है, क्योंकि सभी बच्चे, हर जगह, "हर व्यक्ति की बढ़ने और फलने-फूलने की इच्छा का संकेत हैं।"
संत पापा बच्चों को याद दिलाते हैं कि वे न केवल अपने माता-पिता और परिवारों के लिए खुशी का स्रोत हैं, "बल्कि हमारे मानव परिवार और कलीसिया के लिए भी" जिससे हम सभी जुड़े हुए हैं। इस कारण से, संत पापा बच्चों को वयस्कों द्वारा बताई गई बातों पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
पीड़ित बच्चों के करीब रहें
अगला प्रोत्साहन उन सभी बच्चों को कभी नहीं भूलना है जो पीड़ित हैं या कठिन समय से गुजर रहे हैं। इनमें से वे लोग हैं जो अस्पताल में या घर पर बीमारियों से जूझ रहे हैं, और कुछ का "बचपन बेरहमी से छीन लिया जा रहा है।" संत पापा फ्राँसिस बताते हैं कि वह उन बच्चों का जिक्र कर रहे हैं जो "युद्ध और हिंसा के शिकार हैं, जो भूख और प्यास का अनुभव कर रहे हैं, जो सड़कों पर रह रहे हैं, जो सैनिक बनने या शरणार्थी के रूप में भागने के लिए मजबूर हैं, जो अपने माता-पिता से अलग हो गए हैं, जिन्हें स्कूल जाने से रोका गया है और जो लोग आपराधिक गिरोहों, नशीली दवाओं या अन्य प्रकार की गुलामी और दुर्व्यवहार का शिकार हो जाते हैं।''
संत पापा ने जोर देकर कहा, कि हमें उनकी आवाज सुननी चाहिए।
सबसे बढ़कर एकता
संत पापा आगे कहते हैं, अगर हम चाहते हैं कि हमारी दुनिया फले-फूले, तो एक-दूसरे के करीब रहना ही काफी नहीं है। वह कहते हैं, "हमें सबसे पहले, येसु के साथ एकजुट होने की ज़रूरत है, येसु के साथ हम अपने मानव परिवार के नवीनीकरण का सपना देख सकते हैं और एक अधिक भाईचारे वाले समाज के लिए काम कर सकते हैं जो हमारे आम घर की देखभाल करता है।"
संत पापा फ्राँसिस बताते हैं कि एक देखभाल करने वाले और भाईचारे वाले समाज का निर्माण छोटी-छोटी चीजों से शुरू होता है "जैसे दूसरों को नमस्ते कहना, अनुमति मांगना, क्षमा मांगना और धन्यवाद कहना। अगर हम एक-एक करके छोटे-छोटे कदम उठाने में शर्मिंदा न हों तो हमारी दुनिया बदल जाएगी।''
फिर,संत पापा दोस्ती के महत्व पर प्रकाश डालते हैं, "जब हम साथ होते हैं तो सब कुछ हमेशा बेहतर होता है!" संत पापा ने बच्चों को अपनी खुशियाँ साझा करने के लिए आमंत्रित किया और कहा, "उपहार अच्छे हैं, लेकिन केवल तभी जब वे हमें एक साथ रहने में मदद करते हैं।"
प्रार्थना का रहस्य
इसके बाद संत पापा फ्राँसिस ने बच्चों के सामने वह खुलासा किया जिसे वह "रहस्य" बताते हैं: प्रार्थना का रहस्य। वह कहते हैं कि "प्रार्थना हमारे दिलों को प्रकाश और उर्जा से भर देती है" और बच्चों को पिता से प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करती है जैसे येसु ने किया था। येसु ने अपनी भाषा में पिता को 'अब्बा' कहा, जिसका अर्थ है 'पिताजी'। आइए, हम भी ऐसा ही करें!”, इस तरह हम हमेशा येसु को अपने करीब महसूस करेंगे।
अपने संदेश को समाप्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने बच्चों को मई में उस पल के लिए तैयार होने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें उनमें से कई हमारे पिता की प्रार्थना करके रोम में एक साथ होंगे। वह बच्चों को न केवल शब्द कहने के लिए बल्कि उन्हें सुनने के लिए भी आमंत्रित करते हैं। "वह हमें बुला रहे हैं और वह चाहते हैं कि हम इस विश्व बाल दिवस पर उनके साथ सक्रिय रूप से शामिल हों, ताकि एक नई, अधिक मानवीय, न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माता बन सकें।"
अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने सभी बच्चों को याद दिलाया कि "ईश्वर ने हमें अनंत काल से प्यार किया है" और उन्हें इस प्रार्थना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया:
“आओ, पवित्र आत्मा, हमें अपनी सुंदरता दिखाओ, जो दुनिया भर के बच्चों के चेहरों पर झलकती है।
आओ, येसु, तुम जो सब कुछ नया बनाते हो, तुम वो रास्ता हो, जो हमें पिता तक ले जाता है,
आओ और हमेशा हमारे साथ रहो। आमेन।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here