खोज

संत पापा फ्राँसिस की पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा में दक्षिण कोरिया के युवाओं के साथ संत पापा फ्राँसिस की पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा में दक्षिण कोरिया के युवाओं के साथ  (© 2023 LUSA - Agência de Notícias de Portugal, S.A.)

संत पापा वाटिकन-दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों के लिए आभारी है

कोरिया गणराज्य और वाटिकन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोरिया के धर्माध्यक्षों को संबोधित एक संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि दोनों पक्ष अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और सुलह के लिए एक साथ काम को विकसित करना जारी रखेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार 12 दिसंबर 2023 : कोरिया गणराज्य और वाटिकन के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने कोरियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीके) के अध्यक्ष, सुवोन के धर्माध्यक्ष मथियास री इओंग-हून को अपनी "हार्दिक शुभकामनाएं" और उनके प्रति अपनी "आध्यात्मिक निकटता" का आश्वासन व्यक्त करते हुए एक संदेश भेजा।

दक्षिण कोरिया और वाटिकन ने 1963 में औपचारिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित किए। तब से उन्होंने घनिष्ठ संबंध बनाए रखा है, संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 1984 और 1989 में दो बार देश का दौरा किया था और संत पापा फ्राँसिस ने 2014 में छठे एशियाई युवा दिवस समारोह के अवसर पर दौरा किया था।

कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए मिलकर काम करना

सोमवार को सियोल के माययोंगडोंग कैथेड्रल में बिशप री इओंग-हून की अध्यक्षता में एक विशेष धन्यवादी मिस्सा द्वारा सालगिरह को चिह्नित किया गया था।

संत पापा के संदेश को कोरिया के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष फर्नांडो डुआर्टे बैरोस रीस ने पवित्र मिस्सा के दौरान पढ़ा। संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि दक्षिण कोरिया और वाटिकन अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करना जारी रखेंगे और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और सुलह के लिए मिलकर काम करेंगे।

कोरिया में काथलिक समुदाय द्वारा प्राप्त अनेक अनुग्रहों के लिए आभार

संत पापा ने लिखा कि वे पवित्र मिस्सा में व्यक्त कोरियाई धर्माध्यक्षों के आभार के साथ "तत्काल जुड़ते हैं।"

उन्होंने कहा, "एक विशेष तरीके से हम सुसमाचार के प्रसार, स्थानीय कलीसिया की वृद्धि और कोरियाई समाज की भलाई में इसके योगदान के लिए आभारी हो सकते हैं।" उन्होंने विश्वास जताया कि "यह प्रभाव विशेष रूप से उन लोगों के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक फल देता रहेगा, जो हाशिए पर हैं, ग़रीब हैं और आशाहीन हैं।”

2014 की प्रेरितिक यात्रा की सुखद यादें

संत पापा फ्राँसिस ने सियोल 2014 की अपनी प्रेरितिक यात्रा और विशेष रूप से कोरियाई शहीदों को धन्य घोषित करने के लिए आयोजित पवित्र मिस्सा समारोह को याद करते हुए कहा, "येसु के प्रति प्रेम और ईश्वर के राज्य को फैलाने की उनकी इच्छा ने इस भूमि में अपनी जान दे दी और एक फलता-फूलता और जीवंत कलीसिया बनने के लिए बीज बोये।"

दक्षिण कोरिया में 2027 डब्ल्यूवाईडी की प्रत्याशा

संत पापा ने 2027 विश्व युवा दिवस (डब्ल्यूवाईडी) के लिए भी अपनी आशा व्यक्त की और कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि युवा लोग इस कार्यक्रम की तैयारी करते समय "मसीह के इस अनमोल साक्ष्य" को जारी रखेंगे। सियोल को अगले डब्ल्यूवाईडी के लिए मेजबान शहर के रूप में चुना गया है, जो 1995 में फिलीपींस के बाद दूसरा एशियाई मेजबान बन गया है।

अपने संदेश को समाप्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने राष्ट्र को "कोरियाई शहीदों और कलीसिया की माता मरियम की मध्यस्थता में सौंपा, और प्रभु येसु मसीह में अनुग्रह और शांति के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान किया।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 December 2023, 16:15