खोज

2023.12.11 संत पापा फ्राँसिस और महाधर्माध्यक्ष सिरिल वासिल 2023.12.11 संत पापा फ्राँसिस और महाधर्माध्यक्ष सिरिल वासिल   (Vatican Media)

संत पापा ने सिरो-मालाबार कलीसिया के प्रतिनिधि से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने एर्नाकुलम-अंगमाली के सिरो-मालाबार महाधर्मप्रांत में पूजन धर्मविधि पर विवाद को सुलझाने में मदद करने के लिए अपने चुने हुए प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष सिरिल वासिल से मुलाकात की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार 12 दिसंबर 2023 : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को भारत के केरल के लिए प्रस्थान करने से पूर्व संध्या को एर्नाकुलम-अंगमाली के महाधर्मप्रांत के संत पापा के प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष सिरिल वासिल से मुलाकात की।

पिछले हफ्ते, 7 दिसंबर को, संत पापा फ्राँसिस ने सिरो-मालाबार महाधर्मप्रांत के विश्वासियों के लिए एक वीडियो संदेश भेजा था, जिसमें पवित्र कुर्बाना के रूप में जाने जाने वाले पवित्र यूखरिस्तीय धर्मविधि पर विवाद के कारण होने वाले विभाजन और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया गया था। महाधर्मप्रांत के सदस्य 2021 में सिरो-मालाबार धर्मसभा द्वारा निश्चित रूप से स्थापित धार्मिक संकेतों का विरोध करना जारी रखते हैं।


अगस्त में केरल भेजा गया

महाधर्माध्यक्ष वासिल, एक जेसुइट और रोम में पोंटिफ़िकल ओरिएंटल इंस्टीट्यूट के पूर्व रेक्टर, वर्तमान में बैजान्टिन रीति के काथलिकों के लिए स्लोवाकिया में कोसिसे के महाधर्माध्यक्ष हैं। वे मंगलवार 12 दिसंबर को केरल के लिए रवाना हो रहे हैं।

पिछले अगस्त में, यूखारिस्तीय धर्मविधि या "कुरबाना" के संबंध में एक समझौतावादी धर्मविधि का समाधान खोजने के प्रयास में, उन्हें पहले ही संत पापा द्वारा ओरिएंटेल में कैनन लॉ के प्रोफेसर फादर सनी कोक्करावलयिल के साथ एर्नाकुलम-अंगामाली महाधर्मप्रान्त में भेजा गया था। यूखारिस्तीय धर्मविधि या "कुरबाना" के संबंध में एक समझौतावादी धर्मविधि का एक समझौता जिसे एर्नाकुलम-अंगमाली महाधर्मप्रांत एकमात्र अपवाद को छोड़कर, सिरो-मालाबार कलीसिया के सभी धर्मप्रांतों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

विभाजन और हिंसा

महाधर्माध्यक्ष वासिल को स्वयं कुछ विश्वासियों की आक्रामकता का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उनकी पिछली यात्रा के दौरान उन पर विभिन्न वस्तुएं फेंकी थीं। इससे पहले, असंतुष्ट विश्वासियों ने ओरिएंटल कलीसियाओं के विभाग के प्रीफेक्ट सेवानिवृत कार्डिनल लियोनार्डो सांद्री और सिरो-मालाबार कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज अलेनचेरी की छवियों को जला दिया था।


कार्डिनल जॉर्ज अलेनचेरी ने हाल ही में संत पापा फ्राँसिस को अपना इस्तीफा सौंप दिया। संत पापा ने 7 दिसंबर को सिरो-मालाबार के त्रिचूर महानगर के प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष एंड्रयूज थाज़थ के साथ उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। संत पापा ने सिरो-मालाबार के लिए मेलबर्न के प्रेरित संत थॉमस के धर्मप्रांत के सेवानिवृत धर्माध्यक्ष बोस्को पुथुर को नया प्रेरितिक प्रशासक नियुक्त किया है।

संत पापा की चेतावनी

अपनी प्राचीन जड़ों वाले इस महान भारतीय कलीसिया इतनी विकट स्थिति तक पहुँच गई है कि संत पापा ने इस मामले पर अपनी स्थिति के बारे में किसी भी संदेह को दूर करने के लिए अपना व्यक्तिगत वीडियो संदेश प्रसारित किया है। अपने वीडियो संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों से "संप्रदाय" नहीं बनने और स्थिति को उस बिंदु तक नहीं लाने के लिए कहा जहां कलीसिया संबंधी प्रतिबंध आवश्यक हो जाएं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 December 2023, 16:27