संत पापा ने सूडान, फिलीस्तीन और इस्राएल के लिए प्रार्थना की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 नवंबर 2023 (रेई) : संत पापा ने कहा, “कई महीनों से, सूडान एक गृह युद्ध की चपेट में है जिसके खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं और जिसके कारण कई लोग पीड़ित हैं, लाखों आंतरिक रूप से विस्थापित हैं और पड़ोसी देशों में शरणार्थी बन गये हैं एवं बहुत गंभीर मानवीय स्थिति पैदा हो रही है।”
उन्होंने कहा, “मैं सूडान के उन प्रिय लोगों की पीड़ा में उनके करीब हूँ, और मैं स्थानीय नेताओं से मानवीय सहायता तक पहुँच को प्रोत्साहित करने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के योगदान के साथ शांतिपूर्ण समाधान खोजने की दिशा में काम करने की हार्दिक अपील करता हूँ। आइए, अपने इन भाइयों को न भूलें जो कठिन परिस्थिति में हैं!”
इज़राइल और फ़िलिस्तीन के लिए प्रार्थना
इज़राइल और फ़िलिस्तीन में जारी युद्ध और हिंसा से त्रस्त लोगों की याद करते हुए संत पापा ने कहा, “और मैं हर दिन इज़राइल और फ़िलिस्तीन की अत्यंत गंभीर स्थिति के बारे सोचता हूँ। मैं उन सभी लोगों के करीब हूँ जो पीड़ित हैं, फिलीस्तीनी और इजरायली। इस अंधेरे क्षण में मैं उन्हें गले लगाता हूँ।' और मैं उनके लिए बहुत प्रार्थना कर रहा हूँ।”
युद्धविराम की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “हथियारों को रोका जाए, वे कभी शांति नहीं लाएंगे, और संघर्ष को न फैलाया जाए। बस भाइयों, बस! बहुत हो गया! गाजा में, घायलों को तुरंत मदद दी जानी चाहिए, नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए, और उस थकी हुई आबादी तक अधिक मानवीय सहायता पहुंचाई जानी चाहिए।”
“बंधकों को, जिनमें कई बुजुर्ग और बच्चे भी हैं, मुक्त किया जाना चाहिए। प्रत्येक मनुष्य, चाहे वह ईसाई हो, यहूदी हो अथवा मुस्लिम हो, किसी भी राष्ट्र और धर्म के क्यों न हों, प्रत्येक मनुष्य ईश्वर की दृष्टि में पवित्र एवं अनमोल है और उसे शांति से रहने का अधिकार है। आइए, आशा न खोएँ: हम प्रार्थना करते हैं और अथक प्रयास करते हैं ताकि मानवता की भावना, दिलों की कठोरता के ऊपर राज करे।”
इटली में धन्यवाद ज्ञापन दिवस
उसके बाद संत पापा ने इटली में धन्यवाद ज्ञापन दिवस की याद दिलाते हुए कहा, “आज इटली की कलीसिया कृषि के विकास के लिए सहकारी शैली विषय पर धन्यवाद ज्ञापन दिवस मनाती है।”
तत्पश्चात उन्होंने इटली और दुनिया के अन्य सभी हिस्सों से आए तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।
उन्होंने कहा, “मैं कुछ एशियाई देशों के संत इजिदो समुदाय के सदस्यों को बधाई देता हूँ और उन्हें सुसमाचार प्रचार के लिए उनकी प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करता हूँ। आप साहस बनाये रखें! और शांति निर्माण में मदद करते रहें।”
संत पापा ने यूक्रेन के विश्वासियों और बेसिलियन मठवासियों की तीर्थयात्रा का स्वागत किया जो संत जोसाफाट की शहादत की चौथी शताब्दी मनाने के लिए विभिन्न देशों से रोम आए हैं। उन्होंने कहा, “मैं आपके साथ आपके पीड़ित देश में शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। भाइयों और बहनों, आइए पीड़ित यूक्रेन को न भूलें!”
और अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here