जुबली का नया ऐप, “Iubilaeum25” डाउनलॉड के लिए उपलब्ध
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 2 नवम्बर 2023 (रेई) : सुसमाचार प्रचार के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग ने समाचारों तथा जयन्ती वर्ष के दौरान विभिन्न घटनाओं के लिए साईन अप करने हेतु एक ऐप जारी किया है।
जयन्ती वर्ष 2025 के लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप, "Iubilaeum25", अब डाउनलॉड के लिए उपलब्ध हो चुका है।
ऐप, जो जुबली कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करना आसान बना देगा, आईओएस (iOS) के लिए ऐप स्टोर से और एंड्रॉइड के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह जयंती पर सभी समाचार भी प्रदान करेगा, और उपयोगकर्ताओं को पवित्र वर्ष के लिए तीर्थयात्री के रूप में पंजीकरण करने और मुफ्त तीर्थयात्री कार्ड प्राप्त करने की अनुमति देगा।
एक बार पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद, उपयोगकर्ता जयंती कार्यक्रमों और पवित्र द्वार की तीर्थयात्राओं के लिए भी पंजीकरण कर सकेंगे।
सरल और सहज इंटरफेस तीर्थयात्रियों को उन घटनाओं को सहेजने की अनुमति देता है जिनमें वे रुचि रखते हैं, अपने व्यक्तिगत क्षेत्र तक अधिक तेजी से पहुंच सकते हैं, और पवित्र द्वार में प्रवेश के लिए एक अद्वितीय क्यूआर कोड प्राप्त कर सकते हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here