खोज

धर्मसभा उदघाटन मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस धर्मसभा उदघाटन मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा ने पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान कर धर्मसभा का उद्घाटन किया

4 अक्टूबर को, असीसी के संत फ्रांसिस के पर्व दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में समारोही मिस्सा के साथ धर्मसभा का उद्घाटन किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 4 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) :  4 अक्टूबर को, असीसी के संत फ्रांसिस के पर्व दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में नये कार्डिनलों और धर्मसभा के प्रतिभागियों के साथ समारोही मिस्सा का अनुष्ठान कर धर्मसभा का उद्घाटन किया। 30 सितंबर की धर्मविधि में बनाए गए 21 नए कार्डिनल और कार्डिनल मंडल के सभी सदस्य और धर्मसभा में सभी 464 प्रतिभागी उपस्थित थे, जिनमें से 365 सदस्य हैं, जिनमें से 54 महिलाएं हैं जिन्हें पहली बार वोट देने का अधिकार है। पूर्वी कलीसियाओं के 20 प्रतिनिधि और संत पापा द्वारा नियुक्त दो चीनी धर्माध्यक्ष भी उपस्थित थे। प्रांगण में करीब 25 हजार विश्वासियों ने पवित्र मिस्सा में भाग लिया।

धर्मसभा के सभी सदस्यों ने साक्रोफ़ानो में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक  फादर तिमोथी रैडक्लिफ और मदर इग्नाजसिया अंजेलिनी की अगुवाई में आध्यत्मिक साधना के दौरान एकांतवास का अनुभव किया।

संत पापा के अभिवादन के साथ पहली आम सभा

4 अक्टूबर के अपराहन 4.15 बजे वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में संत पापा की उपस्थिति में पहली आम सभा आयोजित की जाएगी। संत पापा के अभिवादन के बाद महासचिव, कार्डिनल मारियो ग्रेच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद कार्डिनल जीन क्लाउड होलेरिक देर दोपहर में सभी प्रतिभागियों को इंस्ट्रुमेंटम लेबोरिस दस्तावेज को प्रस्तुत करेंगे जो कि धर्मसभा के प्रतिभागियों के काम का मूल दस्तावेज है और यह धर्मप्रांतीय और महाद्वीपीय चरणों के योगदान का परिणाम है और जो दुनिया में कलीसिया के अनुभव को रिपोर्ट करता है, जो युद्धों, असमानताओं, गरीबी, दुर्व्यवहार के घावों से पीड़ित हैं, या जो महिलाओं और सामान्य लोगों की भूमिका को पहचानने और विभिन्न क्षेत्रों में कलीसिया की भाषा को नवीनीकृत करने को कहता है।

चिंतन और कार्यशाला

धर्मसभा के प्रतिभागी पांच भाषाओं (अंग्रेजी, इतालवी, स्पानी, पुर्तगाली, फ्रेंच) में विभाजित 21 सामान्य दलों और 35 छोटे दलों में 5 से 29 अक्टूबर तक कार्य करेंगे। विभिन्न छोटे समूहों में एकता, मिशनरी प्रकृति, कलीसिया में अधिकार पर चिंतन, तरीकों के विस्तार और सारांश रिपोर्ट द्वारा चिह्नित किया जाएगा जो दैनिक रूप से अंतिम दस्तावेज़ बनेगा। प्रतिदिन संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पेत्रुस के सिहासन की वेदी पर मिस्सा समारोह मनाया जाएगा। इसके बाद सिनॉडालिटी पर धर्मसभा के विशिष्ट क्षण होंगे जैसे कि 19 अक्टूबर को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए प्रार्थना, जिसमें संत पापा के भी भाग लेने की उम्मीद है और 25 अक्टूबर को वाटिकन गार्डन में रोज़री प्रार्थना का पाठ होगा।

अंत में, 29 अक्टूबर को, संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में फिर से संत पापा द्वारा मिस्सा समारोह के अनुष्ठान के साथ धर्मसभा का समापन होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 October 2023, 15:47