खोज

बम्बिव जेसु अस्पताल में सन्त पापा फ्राँसिस, फाईल तस्वीर बम्बिव जेसु अस्पताल में सन्त पापा फ्राँसिस, फाईल तस्वीर   (Vatican Media)

क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव को सम्बोधित करेंगे सन्त पापा फ्राँसिस

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा फ्रांसिस न्यूयॉर्क में 18 और 19 सितम्बर के लिये निर्धारित "क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव" (सीजीआई), 2023 की आम सभा को रिमोट लिंक के माध्यम से सम्बोधित करेंगे, जिसमें रोम स्थित बम्बिन जेसु अस्पताल के संरक्षक भी भाग लेंगे।

वाटिकन सिटी

न्यू यॉर्क, शुक्रवार, 15 सितम्बर 23 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा फ्रांसिस न्यूयॉर्क में 18 और 19 सितम्बर के लिये निर्धारित "क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव" (सीजीआई), 2023 की आम सभा को रिमोट लिंक के माध्यम से सम्बोधित करेंगे, जिसमें रोम स्थित बम्बिन जेसु अस्पताल के संरक्षक भी भाग लेंगे।

सन्त पापा फ्राँसिस सोमवार 18 सितम्बर को कार्यक्रम की शुरुआत के समय, न्यू यॉर्क समयानुसार प्रातः सवा नौ बजे अर्थात् रोम समयानुसार अपराह्न 3:15 बजे प्रतिभागियों को रिमोट लिंक के माध्यम से संबोधित करेंगे।

क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव

"क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव" (सीजीआई), ग़ैर सरकारी संगठनों और परोपकारी संगठनों के नेताओं सहित व्यवसाय, श्रम और वित्त जगत के प्रमुखों, प्रभावशाली युवा अधिवक्ताओं, ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं, राष्ट्राध्यक्षों और अन्य सरकारी अधिकारियों तथा नागर समाज के प्रतिनिधियों को विश्व समाज में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रभावी मॉडल तलाशने के लिए प्रेरित करता है।

परमधर्मपीठीय प्रेस के वकतव्य के मुताबिक, सन्त पापा फ्राँसिस अपने सम्बोधन में अनेक वैश्विक मुद्दों को उठायेंगे, जिनमें जलवायु परिवर्तन, आप्रवासी और शरणार्थी संकट, बच्चों की सुरक्षा तथा बम्बिन जेसु अस्पताल का मिशन एवं योजनाएँ शामिल हैं।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सीजीआई की आम सभा का उदघाटन करेंगे, जिसमें गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर सहित कई अन्य उच्च-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं।

बम्बिन जेसु अस्पताल के संरक्षक

परमधर्मपीठीय वकतव्य में बताया गया कि बम्बिन जेसु अस्पताल को वित्तीय समर्थन देनेवाली "क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव" एक ग़ैर-लाभकारी संगठन है जो संयुक्त राज्य अमरीका में अस्पताल की मानवतावादी परियोजनाओं का समर्थन करता है, जिसमें लाइलाज बच्चों को समर्पित बाल चिकित्सा और प्रशामक देखभाल केंद्र भी शामिल है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बम्बिन जेसु अस्पताल तमाम विश्व के सैकड़ों बच्चों को निःशुल्क देखभाल प्रदान करता है, जिनमें से कई बहुत गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, बम्बिन जेसु अस्पताल ने "पिछले 18 महीनों में, युद्ध से बचने के लिए अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर दो हज़ार से अधिक यूक्रेनी मरीजों का उनके परिवारों के साथ इलाज और मेज़बानी की है।"

वाटिकन संचालित बाल चिकित्सा अस्पताल बम्बिन जेसु 16 देशों में स्वास्थ्य देखभाल सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं के मानवीय और व्यावसायिक विकास में योगदान देता है। बम्बिन जेसु अस्पताल का संरक्षक समूह नवीन बाल चिकित्सा प्रशामक देखभाल केंद्र का समर्थन करने के लिए अनुदान भी एकत्र करता है, जिसका उद्घाटन 2022 में रोम के परिसर में लात्सियो प्रान्त के समुद्री तट पासोस्कुरो में किया गया था। पासोस्कुरो का देखभाल केंद्र दुर्लभ और लाइलाज बीमारियों तथा जटिल देखभाल आवश्यकताओं वाले बच्चों और किशोरों की देखभाल को समर्पित है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 September 2023, 11:00