पोप ने मार्सिले में आगामी यात्रा एवं यूक्रेन के लिए प्रार्थना की अपील की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, रविवार, 17 सितंबर 2023 (रेई) : आगामी शुक्रवार को फ्राँस के मार्सिले में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा को याद करते हुए, पोप फ्राँसिस ने यूक्रेन के युद्धग्रस्त लोगों और युद्ध से प्रभावित भूमि के सभी लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया।
पोप ने यह अपील रविवार को देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए की।
भूमध्यसागरीय बैठक के लिए मार्सिले का दौरा
पोप फ्राँसिस "भूमध्यसागरीय सभा" का समापन करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को दक्षिणी फ्रांसीसी शहर मार्सिले की दो दिवसीय यात्रा करेंगे, जहाँ 17-24 सितंबर तक भूमध्यसागरीय क्षेत्र के धर्माध्यक्ष और युवा एक सभा में भाग ले रहे हैं।
संत पापा ने बैठक के माध्यम से भाईचारे को बढ़ावा देने के एक अवसर के रूप में आगामी यात्रा की सराहना की, जिसमें क्षेत्र के प्रतिनिधि एकत्रित होंगे।
इस महीने की शुरुआत में मंगोलिया की प्रेरितिक यात्रा करने के बाद, 22-23 सितंबर की यात्रा पोप फ्राँसिस की विदेश में 44वीं प्रेरितिक यात्रा होगी।
शांति, समन्वय, सहयोग को बढ़ावा
देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने सभा को "एक सुंदर पहल" के रूप में याद किया, जो "महत्वपूर्ण भूमध्यसागरीय शहरों के बीच अपना रास्ता बना रही है, और जो शांति, सहयोग एवं समन्वय के रास्ते को बढ़ावा देने के लिए कलीसियाई एवं नागरिक अधिकारियों को एक साथ ला रही है, जिसमें आप्रवासी समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
संत पापा ने कहा, "यह एक चुनौती का प्रतिनिधित्व करता है जो आसान नहीं है, जैसा कि हम इन दिनों के समाचारों में भी देखते हैं, जिसका सामना एक साथ किया जाना चाहिए।"
उन्होंने जोर देकर कहा, यह "सभी के भविष्य के लिए आवश्यक है," जो "केवल तभी समृद्ध होगा जब यह भाईचारे पर आधारित होगा, मानवीय गरिमा और ठोस लोगों को पहले स्थान पर रखेगा, विशेष रूप से, सबसे जरूरतमंदों को।"
पीड़ित यूक्रेन, और युद्ध की भूमि
संत पापा ने यूक्रेन के "शहीद" लोगों को याद किया और एक बार फिर युद्ध से तबाह हुए देश और युद्ध से घायल हुए सभी देशों में शांति का आह्वान किया।
"हम प्रताड़ित यूक्रेनी लोगों और सभी युद्धग्रस्त भूमियों में शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।"
पोप फ्राँसिस ने यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति के लिए कई अपीलें की हैं और जब से रूस ने अपने पड़ोसी देश पर आक्रमण तेज किया है, लगातार शांति का आह्वान करते रहे हैं।
पोप ने लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिनिधि और आवश्यक सामग्रियाँ भेजी हैं। उन्होंने कार्डिनल मात्तेओ जुप्पी सहित अन्य प्रतिनिधियों को शांति की दिशा में काम करने के लिए भेजा है।
इस महीने की शुरुआत में, संत पापा ने यूक्रेनी ग्रीक-काथलिक कलीसिया की धर्मसभा के सदस्यों से मुलाकात की, और ख्रीस्तीयों को आमंत्रित किया कि वे अक्टूबर माह को यूक्रेन में शांति और मेलमिलाप हेतु प्रार्थना करने के लिए समर्पित करें।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here