लिस्बन में आयोजित हुआ पहला 'काथलिक इन्फ्लुएंसर्स फेस्टिवल'
वाटिकन सिटी
लिस्बन, शनिवार, 5 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): लिस्बन में, शुक्रवार को पहला 'काथलिक इन्फ्लुएंसर्स फेस्टिवल' वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल ऑस्कर रोडरिग्ज़्स माराडिगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसके दौरान डिजिटल प्रचारकों के भविष्य के लिए ईश्वरीय कृपा का आह्वान किया गया।
डिजिटल समारोह
लिस्बन के पार्को दे लास ख्रीस्तोनाओतास उद्यान में शुक्रवार अपरान्ह गीत, नृत्य, प्रशंसापत्र, प्रतिभा और विश्वास के प्रदर्शन के साथ कार्डिनल ऑस्कर रोडरिग्ज़्स माराडिगा की अध्यक्षता में काथलिक डिजिटल जगत के प्रभावशाली लोगों का महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस समारोह के दौरान काथलिक संचार और सम्प्रेषण के भविष्य पर विचार किया गया तथा "समय के साथ चलने" की आवश्यकता और सुसमाचार प्रचार के लिये डिजिटल मीडिया से लाभान्वित होने की ज़रूरत को रेखांकित किया गया ताकि सभी लोग न्याय एवं शांति पर आधारित येसु ख्रीस्त के मुक्ति सन्देश में भागीदार बन सकें।
हर्षोल्लास और आनन्द के माहौल में सम्पन्न उक्त समारोह में कार्डिनल माराडिगा ने प्रार्थना की अध्यक्षता की तथा प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर कार्डिनल महोदय ने कहा, "कितनी खुशी की बात है कि आखिरकार हम अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिये डिजिटल मीडिया के इस क्षेत्र में एक साथ एकत्रित हो सके।" फिर उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे "डिजिटल मीडिया की रोशनी का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने सेल फोन की रोशनी चालू करें ताकि अंधेरे में टिमटिमाती रोशनी के समुद्र में हम सब मिलकर मौन प्रार्थना कर सकें तथा ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।"
संगीत, गीत और नृत्य सहित दो संगीत समारोहों से यह महोत्सव समाप्त हुआ जिसके दौरान हकुना का संगीत, और मिसियोनारियोज़ शालोम शांति संगीत का प्रदर्शन किया गया। तदोपरान्त युवा लोग गीत गाते, बजाते और नृत्य करते हुए लिस्बन के पार्को दे लास ख्रीस्तोनाओतास उद्यान से विदा हुए।
फातिमा नगर में
शनिवार को पुर्तगाल का फातिमा नगर सन्त पापा फ्राँसिस के कार्यक्रम का प्रकाशस्तम्भ बना। यह वही नगर है जहाँ 13 अक्टूबर, 1917 को माता मरियम ने छठी और आखिरी बार स्वतः को तीन बाल चरवाहों के सामने प्रकट किया था। तब से फातिमा का मरियम तीर्थ सम्पूर्ण विश्व के विश्वासियों के लिये एक विख्यात तीर्थ बन गया है। शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने भी फातिमा नगर का रुख किया जहाँ वे कुछेक बीमार युवाओं के साथ रोज़री विनाती का पाठ कर रहे हैं। शनिवार सन्ध्या सन्त पापा पुनः लिस्बन के तेहो पार्क में युवाओं के साथ रात्रि जागरण समारोह में उपस्थित होंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here