पुर्तगाल में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत
वाटिकन सिटी
लिस्बन, बुधवार, 2 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्रांसिस बुधवार प्रातः आठ बजे रोम के फ्यूमीचीनो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से, ईटा एयरवेज़ के ए 320 विमान से, पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन के लिये रवाना हुए थे, जहाँ पहली अगस्त से विश्व के विभिन्न राष्ट्रों के युवा प्रतिनिधि 37 वें विश्व युवा दिवस के समारोहों में भाग लेने एकत्र हुए हैं।
मात्तारेल्ला को सन्देश और प्रत्युत्तर
इटली से रवना होने से पूर्व उन्होंने इटली के राष्ट्रपति सर्जियों मात्तारेल्ला को एक तार सन्देश प्रेषित कर इटली के समस्त निवासियों के लिये सुख समृद्धि की मंगलकामना की तथा उन पर ईश्वर के आशीर्वाद का आह्वान किया। तार सन्देश में सन्त पापा ने "तमाम विश्व के युवाओं से मिलने की खुशी" साझा की और आशा व्यक्त की कि युवा लोग "विश्वास से प्रेरित होकर 'उठने और बाहर निकलने' के लिए उत्सुक' होंगे तथा येसु मसीह से मुलाकात द्वारा सत्य और जीवन के अर्थ की तलाश हेतु प्रोत्साहित होंगे।"
राष्ट्रपति मात्तारेल्ला ने त्वरित प्रतिक्रिया दर्शाते हुए सन्त पापा को लिखा: "37वें विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा समस्त विश्व के कई युवाओं से मिलने का एक असाधारण अवसर है, जो मैत्री में तथा भविष्य में विश्वास और एक अधिक समावेशी एवं मददगार विश्व के निर्माण की इच्छा में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। आपके प्रति महामहिम सन्त पापा मैं अपने स्नेहपूर्ण विचारों की अभिव्यक्ति करते हुए, हृदय की गहराई से, आपके इस उद्यम की सफलता की मनोकामना करता हूँ।
लिस्बन में प्रतीक्षारत युवा
रोम से लिस्बन तक की विमान यात्रा में सन्त पापा फ्रांसिस के साथ परमधर्मपीठ के वरिष्ठ धर्माधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अख़बारों एवं टेलेविज़न चैनलों में सेवारत लगभग सत्तर पत्रकार भी उपस्थिति हैं। लगभग तीन घण्टों की हवाई यात्रा के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस का विमान लिस्बन के फीगो मादुरो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जहाँ पुर्तगाल के राष्ट्रपति मारचेलो रिबेल्लो डिसूज़ा ने राष्ट्र में उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे के ओर-छोर लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर हज़ारों युवाओं ने अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वजों को फहराकर तथा जयनारे लगाकर देश में आये खास मेहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया।
लिस्बन के पिंक पैलेस नाम से विख्यात पालात्सो नात्सियोनाले दी बेलेम राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। पिंक पैलेस के मुख्य प्रवेश द्वार पर सन्त पापा फ्राँसिस के हार्दिक अभिनन्दन के उपरान्त उन्होंने राष्ट्रपति मारचेलो रिबेल्लो डिसूज़ा के साथ औपचारिक मुलाकात की और इसके बाद राष्ट्रपति भवन से संलग्न बेलेम के सांस्कृतिक केन्द्र में पुर्तगाल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, नागर समाज के प्रतिनिधियों तथा राष्ट्र में सेवारत राजनयिकों को सम्बोधित किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here