खोज

विश्व युवा दिवस 2023 के स्वयंसेवकों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस विश्व युवा दिवस 2023 के स्वयंसेवकों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

विश्व युवा सम्मेलन के स्वयंसेवकों से पोप : प्रेम व परोपकार की लहरों के साथ चलें

विश्व युवा सम्मेलन के अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने 150 देशों के 25 हजार विश्व युवा दिवस स्वयंसेवकों को उनकी अद्भुत उदारता, सेवा और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया।

वाटिकन न्यूज

लिस्बन, सोमवार, 7 अगस्त 2023 (रेई) : युवाओं से अंतिम मुलाकात के रूप में संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को लिस्बन में विश्वभर के करीब 25 हजार स्वयंस्वकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “आप सभी को इतनी मेहनत और इतनी अच्छी तरह से काम करने के लिए धन्यवाद : आपने इन अविस्मरणीय दिनों को संभव बनाया! आपने महीनों तक गुप्त तरीके से, बिना किसी शोर-शराबे और बिना सुर्खियों के संघर्ष किया है...इतना ही नहीं: आपने एक उदाहरण स्थापित किया क्योंकि आपने मिलकर काम किया! जो आपके काम से बढ़कर, एक सेवा थी : धन्यवाद!”

उत्सव और आनंद

कार्यक्रम की शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई जिसमें विश्व दिवस के मुख्य अंशों को दिखाया गया। यह उत्सव और खुशी के हर्षित दिनों को फिर से जीने का एक तरीका है। दुनियाभर के प्रतिभागियों ने विश्व युवा दिवस के कार्यक्रमों के क्षणों के साथ साक्षात्कारों के एक वीडियो में समारोह के अपने अनुभव साझा किए।

तीन युवा प्रतिभागियों ने पोप को विश्व युवा दिवस के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए साझा किया कि इसने उन्हें और उनके विश्वास को कैसे बदल दिया।

युवा प्रेरिताई से जुड़ी जर्मनी की कियारा ने कहा कि विश्व युवा सम्मेलन ने ईश्वर के असीम प्रेम और स्वीकृति का एक ठोस अनुभव प्रदान किया। उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसी कलीसिया का हिस्सा होने का एक जोरदार अनुभव है जो दुनिया भर के इतने सारे लोगों, एक वास्तविक परिवार और एक ईश्वर में अपने प्यार की तलाश करनेवाली संस्कृतियों और विश्वासियों का एक सुंदर मिश्रण को दर्शाती है।

पुर्तगाल के फ्राँसिस्को ने हाल ही में कॉलेज से स्नातक किया है, जिन्होंने पिछले वर्ष एक स्वयंसेवक के रूप में विश्व युवा दिवस की तैयारियों में सहायता करने में बिताया। उन्होंने कहा कि यह एक वास्तविक यात्रा और कड़ी मेहनत रही है, बल्कि एक आंतरिक विकास और दूसरों में, विशेषकर उनकी मुस्कुराहट में येसु को देखने का एक अद्भुत अनुभव है।

फिलिप, जो पुर्तगाल के ही स्वयंसेवक रहे, उन्होंने बताया कि कैसे विश्व युवा दिवस ने उसे प्रभु के करीब आने और हर मिलनेवाले व्यक्ति में प्रभु को पहचानने में मदद की। उन्होंने हमारी दुनिया में शांति के लिए ख्रीस्त और दूसरों की सेवा करने के अपने आजीवन मिशन को व्यक्त किया।

सभी को धन्यवाद

लिस्बन के प्राधिधर्माध्यक्ष, कार्डिनल मानुएल क्लेमेंटे ने पोप को उनकी उपस्थिति और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हर कोई अनुभवों को अपने दिल और यादों में रखेगा। उन्होंने स्वयंसेवकों को उनके महान समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें "विश्व युवा दिवस 2023 पीढ़ी" कहा।

इसके बाद पोप फ्राँसिस ने अपने तैयार किए गए संबोधन के कुछ हिस्सों को पढ़ा और अपनी बात रखी, उन्होंने गहरा आभार व्यक्त किया और इन अविस्मरणीय दिनों को संभव बनाने के लिए स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत के लिए सभी की प्रशंसा की। यह याद करते हुए कि कैसे उन्होंने महीनों तक पर्दे के पीछे रहकर काम किया।

सेवा का आनन्द

पोप ने कहा कि समय-समय पर उनके चेहरे पर थकान देखने के बावजूद, उनकी आँखें "सेवा की खुशी से" चमकती थीं। उन्होंने उनकी उदारता, दूसरों से मिलने और "येसु के नाम पर" उनकी सेवा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

चियारा, फ्रांसिस्को और फिलिप की गवाही को याद करते हुए, पोप ने कहा कि कैसे तीनों ने "येसु के साथ एक विशेष मुलाकात" की बात कही और कैसे वह "अति सुंदर" अनुभव "इंजन" बन गया जो हमें विश्वास और सेवा के जीवन में ईमानदारी से आगे बढ़ने और अपने जीवन में चलते रहने में मदद करता है।

संत पापा ने कहा, “येसु के साथ हर दिन व्यक्तिगत मुलाकात को नवीकृत करना ख्रीस्तीय जीवन का केंद्र है।"

पोप ने युवा स्वयंसेवकों को न केवल सिर से बल्कि दिल से हर दिन येसु के साथ अपनी मुलाकात को नवीनीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, यह एक दोहरी मुलाकात है, येसु के साथ मुलाकात और दूसरों में उनसे मुलाकात, जिनसे हम मिलते हैं और जिनकी मदद करते हैं।

"प्यार के सर्फर बनें"

अंत में, पोप ने याद दिलाया कि लिस्बन के उत्तर में नाजारे का तटीय शहर है जहाँ कभी-कभी समुद्र से आनेवाली लहरें 30 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाती हैं, जो आगंतुकों और सर्फर के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है। पोप ने कहा कि विश्व युवा दिवस के लिए लिस्बन में आए लाखों युवाओं के साथ स्वयंसेवकों को इतनी ऊंची लहरों का सामना करना पड़ा, लेकिन ईश्वर की मदद एवं उनकी उदारता और समर्थन से, वे उन्हें बाहर निकालने में सक्षम हुए।

संत पापा ने कहा, "प्यार की लहरों, उदारता की लहरों के साथ चलें, "प्यार के सर्फर" बनें।"

विश्व युवा दिवस 2023 के स्वयंसेवकों से मुलाकात करते हुए पोप फ्राँसिस

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2023, 16:58