खोज

वाटिकन के एक प्रार्थनालय में क्रूस की सन्त तेरेसा का भित्त चित्र वाटिकन के एक प्रार्थनालय में क्रूस की सन्त तेरेसा का भित्त चित्र 

सन्त पापा ने यूक्रेन को किया इडिथ स्टाईन के सिपुर्द

सन्त पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में शांति की मंगलकामना करते हुए, यूक्रेन को यूरोप की संरक्षिका क्रूस की सन्त तेरेसा इडिथ स्टाईन की मध्यस्थता के सिपुर्द किया है।

वाटिकन सिटी, 

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में शांति की मंगलकामना करते हुए, यूक्रेन को यूरोप की संरक्षिका क्रूस की सन्त तेरेसा इडिथ स्टाईन की मध्यस्थता के सिपुर्द किया है।

शांति का अमूल्य उपहार

बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के उपरान्त सन्त पापा ने भक्तों को आमंत्रित किया कि वे यूक्रेन में शांति हेतु यूरोप की संरक्षिका क्रूस की सन्त तेरेसा से प्रार्थना करें। उन्होंने कहा, "सन्त तेरेसा का साक्ष्य सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव के खिलाफ प्रतिबद्धता को प्रेरित कर सकता है।"

मरियम तीर्थों का दौरा करनेवाले पोलिश तीर्थयात्रियों को सम्बोधित शब्दों में भी सन्त पापा ने कहा आप, "माँ मरियम से शांति का अनमोल उपहार मांगें, विशेषकर प्रिय यूक्रेन के लिए"।

इडिथ स्टाईन

क्रूस की सन्त तेरेसा नाम से सन्त घोषित कारमेल धर्मसंघ की धर्मबहन इडिथ स्टाईन की स्मृति कलीसिया 09 अगस्त को मनाती है। अपने विश्वास के ख़ातिर इडिथ स्टाईन नाज़ियों द्वारा नज़रबन्दी शिविर में मार डाली गई थीं।  

यहूदी मूल की दर्शनशास्त्री इडिथ स्टाईन ने युवावस्था में ही काथलिक धर्म का आलिंगन कर लिया था और फिर कारमेल धर्मसंघ में शामिल हो गई थीं। हॉलेण्ड के एक कॉन्वेन्ट से उनकी बहन के साथ-साथ उन्हें भी नाज़ियों ने गिरफ्तार कर पोलैण्ड स्थित आऊशविट्स नज़रबन्दी शिविर भेज दिया था, जहाँ 9 अगस्त, 1942 को एक गैस चैंबर में उनकी मृत्यु हो गई थी।

सन्त पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि क्रूस की सन्त तेरेसा की गवाही लोगों के बीच बातचीत और भाईचारे के पक्ष में तथा सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव के खिलाफ प्रतिबद्धता को प्रेरित करेगी।

सन् 1999 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने पवित्र क्रूस की सन्त तेरेसा को यूरोप की संरक्षिका घोषित कर कहा था कि इडिथ स्टाईन, "पुराने महाद्वीप के क्षितिज पर सम्मान, सहिष्णुता, स्वीकृति" और "वास्तव में भाईचारे वाले समाज के निर्माण" का एक बैनर हैं।

बुधवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने उस यूरोप में शांति स्थापित करने में मदद के लिए उनकी मध्यस्थता का आह्वान किया जो बातचीत और भाईचारे का रास्ता खो चुका है।   

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 August 2023, 11:03