खोज

लिस्बन के तेहो पार्क में सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन हेतु प्रतीक्षारत युवा लोग, 06.08.2023 लिस्बन के तेहो पार्क में सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन हेतु प्रतीक्षारत युवा लोग, 06.08.2023  (ANSA)

सन्त पापा फ्रांसिस के दर्शन हेतु उमड़ पड़ी 15 लाख की भीड़

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बहती तेहो नदी के किनारे तेहो पार्क उद्यान में अनुमानतः 15 लाख लोग शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस के साथ शाम की प्रार्थना और रात्रि जागरण के लिये एकत्र हुए।

वाटिकन सिटी

लिस्बन, रविवार, 6 अगस्त 2023 (रेई, रॉयटर्स, वाटिकन रेडियो): पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बहती तेहो नदी के किनारे तेहो पार्क उद्यान में अनुमानतः 15 लाख लोग शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस के साथ शाम की प्रार्थना और रात्रि जागरण के लिये एकत्र हुए।

धूप और प्रतीक्षा

हज़ारों युवा तीर्थयात्रायों ने इस रात्रि जागरण समारोह में शामिल होने के लिये कई घण्टों तक चिलचिलाती कड़ी धूप का सामना किया। गर्मी इतनी थी कि कम से कम 20 मिनट तक लाईन में लगकर लोगों ने अपनी पानी की बोतलें भरी। प्राप्त समाचारों के अनुसार कई लोग आठ-आठ घण्टों तक धूप में लाईन लगा कर सन्त पापा फ्राँसिस की बाट जोहते रहे थे। रात में तापमान के गिरने की उम्मीद करते हुए कई तीर्थयात्री गद्दे, स्लीपिंग बैग, तकिए और गर्म कपड़े लेकर तेहो पार्क पहुँचे थे।

विश्व युवा दिवस के प्रबंधकों द्वारा प्रकाशित एक ऐप में लोगों को पानी पीने और सनस्क्रीन क्रीम लगाने की याद दिलाते हुए गर्मी की चेतावनी भेजी जा रही थी। पानी की टंकी वाले ट्रैक्टर जनसमूह पर समय-समय पानी के फुआरे फेंकते रहे, जबकि पवित्र क्रूस की पृष्ठभूमि में एक विशाल मंच से बजाई गई धुनों और गीतों की एक श्रृंखला ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों के दिमाग को गर्मी से दूर रखने का भरसक प्रयास किया। कई लोगों ने रात्रि जागरण के बाद इसी उद्यान में रात बिताने का निश्चय कर लिया था ताकि रविवार प्रातः ख्रीस्तयाग समारोह के लिये उपयुक्त जगह प्राप्त कर सकें।  

युवाओं के साक्ष्य  

रात्रि जागरण कार्यक्रम की शुरुआत में ही, सन्त पापा ने मोज़ाम्बिक की एक 18 वर्षीय लड़की से उसके गांव पर हमला करने वाले गुरिल्लाओं से जंगल में छिपने का वर्णन सुना। वे कहती हैं कि उनके पिता की मृत्यु के बाद,  उन्हें और उनकी तीन बहनों को छह महीने में दो बार जंगल में भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन "हमने अपना विश्वास कभी नहीं खोया"।

जमायका से पुर्तगाल पहुँचे तीर्थयात्रियों के एक समूह ने अपनी दो दिवसीय यात्रा की गाथा सुनाई और अपने उत्साह को साझा किया।  तदोपरान्त कुछेक अन्य देशों के युवाओं ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

इसके बाद सन्त पापा ने अपने तैयार प्रवचन से हटकर जनसमूह को एक छोटा, तात्कालिक लेकिन भावपूर्ण संबोधन दिया, उन्होंने युवाओं को बताया कि जीवन में ईश्वर के प्रेम के अलावा कुछ भी मुफ्त नहीं होता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 August 2023, 11:19