ख्रीस्तीय पहचान बनाये रखें, संत पापा
बुराई का बदला अच्छाई से, घृणा का बदला प्यार से और विभाजन का बदला मेल-मिलाप से देना, यही ख्रीस्तीय पहचान है।
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 जुलाई 2023 (रेई): बुराई का बदला अच्छाई से, घृणा का बदला प्यार से और विभाजन का बदला मेल-मिलाप से देना, यही ख्रीस्तीय पहचान है।
संत पापा फ्राँसिस ने 1 जुलाई के ट्वीट संदेश में इसी बात की याद सभी विश्वासियों को दिलायी। उन्होंने संदेश में लिखा, “ख्रीस्तीय भविष्यवाणी यह है : बुराई का बदला अच्छाई से, घृणा का जवाब प्रेम से और विभाजन का जवाब मेल-मिलाप से दें। विश्वास वास्तविकता को अंदर से बदल देता है।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
01 July 2023, 15:11