खोज

2023.07.16 कॉर्डोबा महाधर्मप्रांत के युवा वटिकन न्यूज ऑफिस  का दौरा किया 2023.07.16 कॉर्डोबा महाधर्मप्रांत के युवा वटिकन न्यूज ऑफिस का दौरा किया 

संत पापा ने विश्व युवा दिवस को "गहनता" से जीने का आह्वान किया

अर्जेंटीना के कॉर्डोबा महाधर्मप्रांत के प्रतिनिधियों के एक समूह को अपने संबोधन में, संत पापा फ्राँसिस ने अपने से बाहर निकलने और किसी को भी अस्वीकार किए बिना दूसरों से मिलने के महत्व पर जोर दिया।

वाटिकन समाचार

वाटिकन सिटी, सोमवार 17 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज) : रविवार 16 जुलाई को वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में संत पापा फ्रांसिस ने कोर्डोबा, अर्जेंटीना के करीब चालीस युवाओं के एक समूह से मुलाकात की, जो आगामी विश्व युवा दिवस के लिए पुर्तगाल जा रहे हैं, जो 1 अगस्त से 6 अगस्त तक लिस्बन में होगा। उनका स्वागत कर संत पापा ने कहा, "माता मरियम की तरह, आप उठ खड़े हुए हैं, आप जो कुछ आप जानते हैं उसे पीछे छोड़ दिया है - अपना परिवार, अपनी सुख-सुविधाएँ - और दूसरों से मिलने के लिए जल्दबाजी में निकल पड़े हैं।"

"हम सभी विजेता हैं"

संत पापा ने इस आयोजन की तुलना बहुत ही खास "विश्व कप" से की, जो एक दोस्ताना मैच है "जहां कोई जीतने वाला या हारने वाला नहीं है, बल्कि हम सभी जीतते हैं।" उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि "जब हम खुद से बाहर निकलते हैं और दूसरों से मिलते हैं," जो हमारे पास है उसे देते हैं और जो दूसरे देते हैं उसे प्राप्त करने के लिए हम खुले रहते हैं, तो "हम सभी विजेता हैं और हम एक साथ 'भाईचारे का कप' उठा सकते हैं।"

एक टीम बनें

संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं से कई ख्रीस्तीयों के नक्शेकदम पर चलने का आह्वान किया जिन्होंने अंत तक येसु का अनुसरण किया।

“यह हमें सिखाता है कि ख्रीस्त की टीम में खेल अंतिम क्षण तक जारी रहता है। हम विचलित नहीं हो सकते। हमें सतर्क रहना चाहिए और एक टीम के रूप में खेलना चाहिए।”

हम एक हैं

संत पापा ने प्रतिनिधियों को विश्व युवा दिवस को "गहनता से" जीने के लिए प्रोत्साहित किया: "यह विभिन्न चेहरों, संस्कृतियों, अनुभवों, विभिन्न अभिव्यक्तियों और हमारे विश्वास की अभिव्यक्तियों की एक विशाल विविधता" के माध्यम से समृद्ध होने का अवसर है।

संत पापा फ्राँसिस ने आगे कहा, "सबसे बढ़कर, आप अंततः येसु की चाहत का अनुभव कर पाएंगे: कि हम 'एक' हैं ताकि दुनिया विश्वास कर सके।" संत पापा के अनुसार, यह "कई अन्य युवाओं के लिए सुसमाचार की खुशी का गवाह बनने के लिए आवश्यक होगा जो जीवन जीने का अर्थ खो चुके हैं या आगे बढ़ने का रास्ता खो चुके हैं।"

विश्व युवा दिवस और विश्व कप

वाटिकन न्यूज़ से बात करते हुए, अर्जेंटीना प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक, मार्टिन अलोंजो ने संत पापा फ्राँसिस के साथ बैठक के बारे में अपने विचार व्यक्त किया।

अलोंजो ने बताया, "हम सभी बहुत घबराए हुए थे, लेकिन संत पापा हमें ऐसा महसूस कराने में कामयाब रहे जैसे कि हम घर पर हों।" "वे हममें से प्रत्येक के साथ बात करने के लिए सहमत हुए, भले ही केवल एक मिनट के लिए ही सही।"

संत पापा के ही देश से आने वाले अलोंजो ने संत पापा फ्राँसिस द्वारा विश्व युवा दिवस और विश्व कप के बीच की गई तुलना पर प्रकाश डाला।

"अर्जेंटीना वासियों के रूप में," जिनकी राष्ट्रीय टीम ने पिछले दिसंबर में कतर में विश्व कप का पिछला संस्करण जीता था, "हमारे मन में अभी भी वो भावना ताज़ी है। अर्जेंटीना में फ़ुटबॉल एक खेल से बढ़कर एक एहसास है और इसमें जुनून है। मुझे यह वाकई पसंद आया और मुझे लगता है कि यह एक उचित तुलना है।''

"विश्वास हर जगह है"

अंत में अलोंजो ने यह रेखांकित करते हुए कहा कि युवा लोग जो लिस्बन में विश्व युवा दिवस में शामिल नहीं होंगे, वे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि "विश्वास के साथ जीने के कई तरीके हैं। यह हर जगह है"और कभी-कभी सबसे बेतरतीब स्थानों में व्यक्त किया जाता है।"

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 July 2023, 16:49