संत पापा फ्राँसिस को ‘शांति के लिए सिनेमा' पुरस्कार मिला
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार 1 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में इस डेढ़ साल के युद्ध से "लोगों को आज़ादी दिलाने" के लिए, मदद करने के लिए,युद्ध में फंसे बच्चों को बचाने के लिए, युद्ध बंदियों को घर लाने के लिए और युद्ध समाप्त करने हेतु संवाद का रास्ता शुरु करने के हर संभव दरवाजे पर दस्तक दी है। संत पापा ने देश में सहायता और यहां तक कि एम्बुलेंस भी भेजा और मानवीय गलियारों के निर्माण की सुविधा प्रदान की। वे हमले के पहले दिन, युद्ध रोकने के प्रयास में राष्ट्रपति पुतिन से संपर्क करने के लिए रूसी दूतावास गये थे।
मान्यता का प्रतीक
पूर्वी यूरोप में शांति स्थापना हेतु संत पापा फ्राँसिस के सभी कार्यों को सूचीबद्ध करके, स्लोवेनियाई मूल के लेखक और सिनेमा निर्माता श्री जाका बिज़िलज ने शांति के लिए सिनेमा पुरस्कार देने का फैसला किया। श्री बिज़िल्ज ने मंगलवार, 27 जून की दोपहर को संत पापा के निवास संत मार्था में पुरस्कार प्रदान किया।
यह पुरस्कार इसी नाम के अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा मान्यता का प्रतीक है, जिसे 11 सितंबर को ट्विन टावर्स पर हुए हमले के बाद फिल्म के माध्यम से युद्ध और आतंकवाद का विरोध करने, वैश्विक सामाजिक, राजनीतिक और मानवीय चुनौतियों की धारणा और समाधान को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।
मारे गए बच्चों की याद में
संत पापा के निवास संत मार्था के सभागार में श्री बिज़िलज ने संत पापा फ्राँसिस को यह "विनम्र प्रतीक" प्रदान किया। पुरस्कार संत पापा को यूक्रेन में युद्ध के पीड़ितों के पक्ष में बच्चों से शुरू किया गया "अद्वितीय" मानवीय कार्य है और यह पुरस्कार पूर्वी यूरोपीय देश में मारे गए सभी बच्चों को समर्पित है।
श्री बिज़िलिज ने संत पापा को बताया कि यह, विशेष कर एक वर्ष के बच्चे की याद में है जो 8 मार्च 2022 को रूसी मिसाइल हमले में मारा गया था। उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता, मंगलवार 25 जून को यूरोपीय विश्वविद्यालय में निर्देशक एवगेनी अफिनिव्स्की द्वारा यूक्रेन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म, ‘फ्रीडम ऑन फायर: यूक्रेन की फाइट फॉर फ्रीडम’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। श्री बिज़िल्ज ने कहा, "पिता का मानना है कि उनके बच्चे स्वर्ग में हैं... एक बेहतर दुनिया में हैं।"
'आप मेरे लिए प्रार्थना करें'
श्री बिज़िलिज ने कहा कि ख्रीस्तीय धर्म हमें आशा प्रदान करती है साथ ही संत पापा फ्राँसिस आतंक के इन महीनों के दौरान लगातार संदेशों द्वारा आशा प्रदान करते हैं: "आप ही हैं जो इतने सारे लोगों को आशा दे रहे हैं... आपको यह पुरस्कार देना एक सम्मान की बात है और लाखों लोगों को आपसे बहुत आशा है और वे सभी माता-पिता जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है, मानते हैं कि उनके बच्चे स्वर्ग में हैं। आप लोगों को बहुत आशा और प्रेरणा देते हैं।''
उन्होंने कहा, "ईश्वर के एक सच्चे राजनयिक," के रुप में, "हमारा मानना है कि आप दुनिया में शांति के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, न केवल ख्रीस्तियों के लिए, बल्कि दुनिया के सभी लोगों के लिए एक उदाहरण हैं," जिन्होंने हमेशा की तरह, अपने लिए प्रार्थनाएँ मांगीं... मैं चाहता हूँ कि आप मेरे लिए दृढ़ता से प्रार्थना करें।'
पुरस्कार के लिए श्री बिज़िल्ज को धन्यवाद देते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने, हमेशा की तरह, प्रार्थनाओं की "मजबूत" आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, "और आप, मेरे लिए प्रार्थना करें।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here