खोज

संत पापा  बुजुर्ग महिला को आशीष देते हुए संत पापा बुजुर्ग महिला को आशीष देते हुए  (AFP or licensors)

दादा-दादी विश्व दिवस को वाटिकन ने दंड मोचन का दिन ठहराया

संत पापा फ्राँसिस दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए तीसरे विश्व दिवस में भाग लेने वाले विश्वासियों के लिए दंड मोचन प्रदान करेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 जुलाई 2023 (रेई) : विश्वासियों के बीच भक्ति को बढ़ावा देने के लिए, लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए बने विभाग के प्रीफेक्ट कार्डिनल केविन जोसेफ फैरेल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

कार्डिनल केविन ने अनुरोध किया कि दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए आगामी तीसरे विश्व दिवस में भाग लेने वाले काथलिकों को पूर्ण दंड मोचन प्रदान किया जाए, जिसे संत पापा फ्राँसिस द्वारा स्थापित किया गया था।

बुजुर्गों का विश्व दिवस 23 जुलाई 2023 को "उनकी दया पीढ़ी दर पीढ़ी बना रहती है" (लूक 1:50) थीम के तहत मनाया जाएगा।

पूर्ण दंड मोचन के लिए शर्तें

संत पापा फ्राँसिस द्वारा अनुमोदित एक डिक्री में, पूर्ण दंड मोचन दादा-दादी, बुजुर्गों और सभी विश्वासियों को दिया जाएगा जो संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा की अध्यक्षता में समारोह में भाग लेते हैं, साथ ही साथ वे सभी जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पवित्र मिस्सा में भाग लेते हैं।

पूर्ण दंडमोचन प्राप्त करने की सामान्य शर्तें हैः पापस्वीकार संस्कार ग्रहण करना, पवित्र मिस्सा में भाग लेकर पवित्र परमप्रसाद ग्रहण करना और संत पापा के मतलबों के लिए प्रार्थना करना।

एक पूर्ण दंडमोचन पहले से ही माफ किए गए पापों के अस्थायी सजा की छूट प्रदान करता है, जिसे स्वयं पर या शोधक अग्नि की आत्माओं पर लागू किया जा सकता है।

उसी दिन पूर्ण दंडमोचन उन लोगों के लिए प्राप्त होगा जो व्यक्तिगत रूप से या संचार के आभासी माध्यमों से अपने बुजुर्ग भाइयों और बहनों से मिलने के लिए अपना महत्वपूर्ण समय समर्पित करते हैं, जो जरूरतमंद हैं या कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं या बीमारी की हालत में छोड़ दिये गये हैं।

जो लोग गंभीर कारणों से अपने घरों को छोड़ने में असमर्थ हैं, जैसे कि बीमार और बुजुर्ग, प्रार्थना के माध्यम से विश्व दिवस के लिए मनाए जाने वाले पवित्र मिस्सा में आध्यात्मिक भागीदारी, अपने कष्टों को ईश्वर को चढ़ाने और संत पापा के विभिन्न समारोहों के प्रसारण में शामिल होने से उन्हें भी पूर्ण दंडमोचन प्राप्त होगा।

हालाँकि, दंडमोचन के लिए आवश्यक है कि श्रद्धालु पाप से वैराग्य बनाए रखें और तीन सामान्य शर्तों को जल्द से जल्द पूरा करने का इरादा रखें।

ज्ञान और अनुभव का स्रोत

डिक्री में अनुरोध किया गया है कि पापस्वीकार सुनने के लिए अधिकृत पुरोहित उदार भावना के साथ खुद को आसानी से उपलब्ध कराएं।

डिक्री केवल दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए तीसरे विश्व दिवस के लिए पूर्ण दंडमोचन प्रदान करती है।

पूर्ण दंडमोचन की घोषणा विश्वासियों को अपने आध्यात्मिक जीवन को गहरा करने, बुजुर्गों के प्रति आदर व्यक्त करने और एक विशेष तरीके से ईश्वर की दया पाने का अवसर प्रदान करती है।

दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए तीसरा विश्व दिवस उस अमूल्य ज्ञान, अनुभव और प्रेम की याद दिलाता है जो पुरानी पीढ़ी समाज और कलीसिया को प्रदान करती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 जुलाई 2023, 15:56