संत पापा ने डब्ल्यूवाईडी के युवाओं को माता मरिया को समर्पित किया
वाटिकन समाचार
वाटिकन सिटी, सोमवार 31 जुलाई 2023 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 30 जुलाई को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के बाद कहा, "मैं आपसे पुर्तगाल की मेरी प्रेरितिक यात्रा पर अपनी प्रार्थनाओं द्वारा मेरा साथ देने के लिए कहता हूँ, जो मैं अगले बुधवार से शुरू करूंगा।" संत पापा फ्राँसिस विश्व युवा दिवस के अवसर पर लिस्बन की यात्रा करने वाले कई तीर्थयात्रियों में से एक हैं। संत पापा ने कहा, “सभी महाद्वीपों से बड़ी संख्या में युवा, कुँवारी मरिया द्वारा निर्देशित, ईश्वर और अपने भाइयों एवं बहनों के साथ मुलाकात की खुशी का अनुभव करेंगे, जो घोषणा के बाद "उठी और शीघ्रता से चल पड़ी।" (लूकस 1:39) मैं विश्व युवा दिवस के तीर्थयात्रियों और दुनिया के सभी युवाओं को ख्रीस्तीय पथ के चमकते सितारे को सौंपता हूँ, जो पुर्तगाल में बहुत ही पूजनीय है।”
संत पापा की यात्रा का कार्यक्रम
हाल के दिनों में वाटिकन प्रेस कार्यालय में प्रस्तुत संत पापा फ्राँसिस की 42वीं अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, संत पापा रोम के फ्युमिचिनो हवाई अड्डे से बुधवार 2 अगस्त को स्थानीय समय अनुसार सुबह 7.50 बजे प्रस्थान करेंगे और 10 बजे लिस्बन पहुंचेंगे। बेलेम के नेशनल पैलेस में संत पापा का स्वागत पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा द्वारा किया जाएगा। बेलेम परिसर में ही, सांस्कृतिक केंद्र में, अधिकारियों, नागरिक समाज और राजनयिक कोर के साथ बैठक होगी। दोपहर में प्रेरितिक राजदूतावास में, संत पापा फ्राँसिस रिपब्लिक असेंबली के अध्यक्ष और प्रधान मंत्री से मुलाकात करेंगे। बाद में जेरोनिमोस मठ में, लिस्बन के प्राधिधर्माध्यक्ष संत पापा का स्वागत करेंगे। इसके बाद संत पापा धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, उपयाजकों, समर्पित पुरुषों और महिलाओं, गुरुकुल के छात्रों और प्रेरितिक कार्यकर्ताओं के साथ संध्या प्रार्थना में भाग लेंगे। अगली सुबह, गुरुवार 3 अगस्त को, पुर्तगाली काथलिक विश्वविद्यालय के सामने चौक पर छात्रों के साथ संत पापा की बैठक होगी। बाद में पास के कैस्केस में, संत पापा फ्राँसिस स्कोलास ऑक्यूरेंतेस के युवा लोगों का स्वागत करेंगे, विभिन्न धर्मों के युवाओं की गवाही सुनेंगे, तीन किलोमीटर लंबे कलात्मक बैनर पर हस्ताक्षर करेंगे और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर शांति के प्रतीक जैतून वृक्षारोपन समारोह में भाग लेंगे।
दोपहर में एडवार्डो सप्तम पार्क में विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले युवाओं द्वारा संत पापा फ्राँसिस का स्वागत किया जायेगा। शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह बेलेम के वास्को डी गामा गार्डन में, संत पापा फ्राँसिस कुछ युवाओं को पाप स्वीकार का संस्कार प्रदान करेंगे। इसके तुरंत बाद, "दा सेराफिना" पल्ली केंद्र में, कुछ सहायता और उदार केंद्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। प्रेरितिक राजदूतावास में विभिन्न राष्ट्रीयताओं के दस युवाओं के साथ दोपहर के भोजन के बाद, दोपहर में संत पापा फ्राँसिस युवा लोगों के साथ क्रूस रास्ता धर्मविधि की अध्यक्षता करने के लिए एडवार्डो सप्तम पार्क पहुंचेंगे।
जागरण और पवित्र मिस्सा
शनिवार 5 अगस्त की सुबह संत पापा फातिमा माता मरिया तीर्थालय की यात्रा करेंगे। वहां वे विश्व शांति के लिए प्रार्थना करेंगे साथ ही बीमार युवाओं के साथ रोज़री प्रार्थना का पाठ करेंगे। फिर लिस्बन लौटने के बाद शाम 6 बजे सोसाइटी ऑफ जीसस के सदस्यों के साथ निजी बैठक करेंगे और रात 8.45 बजे तेजो पार्क में युवाओं के साथ जागरण प्रार्थना में भाग लेंगे। रविवार सुबह, फिर से तेजो पार्क में, विश्व युवा दिवस का समापन पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे। मिस्सा के अंत में कुछ युवाओं को क्रूस देने और अगले अंतर्राष्ट्रीय विश्व युवा दिवस की घोषणा करेंगे। मिस्सा के बाद संत पापा स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद फिगो मादुरो हवाई अड्डे पर विदाई समारोह होगा और शाम को सवा छह बजे रोम के लिए प्रस्थान करेंगे। संत पापा का विमान रात सवा दस बजे रोम के फ्युमिचिनो अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here